खोदावंदपुर: बिजली के शॉर्ट सर्किट से झोपड़ी में लगी आग, ग्रामीणों की तत्परता से आग पर पा लिया काबू

खोदावंदपुर/बेगूसराय। बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड संख्या तीन में सोमवार की देर रात बिजली के शॉर्ट सर्किट से एक झोपड़ीनुमा घर में आग लग गयी. घटना की सूचना मिलते ही आसपास के दर्जनों लोगों की भीड़ जुट गयी.और आग बुझाने में लगे हुए थे, तब तक आगलगी से घर में रखें खाद्य सामग्री व अन्य सामान भी जलकर राख हो गया. इस घटना में बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड तीन निवासी वकील महतो की पत्नी रामपरी देवी का झोपड़ीनुमा घर जलकर स्वाहा हो गया.पीड़ित रामपरी देवी ने बताया कि वेलोग घर में सो रहे थे, तभी अचानक बिजली की चिंगारी उठी और आग पकड़ लिया. किसी तरह बिजली का संपर्क तार को हटाकर आग पर स्थानीय लोगों की तत्परता से आग पर काबू पाया गया. जब तक आग पर काबू पाया तब तक घर में रखे खाद्य सामग्री, कपड़ा, बाइक समेत लगभग 50 हजार मूल्य का सामान जलकर राख हो गया. पीड़िता ने बताया की घटना की सूचना पंचायत प्रतिनिधियों एवं स्थानीय पुलिस प्रशासन को भी दे दिया गया है.