खोदावंदपुर/बेगूसराय। फफौत पंचायत के तारा गांव स्थित महादलित मुहल्ले में शनिवार की रात दो पक्षों के बीच हुए मारपीट की घटना में तीन लोग जख्मी हो गये, जिनमें राम बहादुर राम का पुत्र गुड्डू कुमार व अमित कुमार एवं आनंदी राम का पुत्र मनोज राम शामिल है.सभी जख्मी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोदावंदपुर में चल रहा है. घटना के संदर्भ में जख्मी गुड्डू व अमित ने एक दूसरे के विरुद्ध स्थानीय थाने में लिखित शिकायत कर न्याय की गुहार लगायी है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके वारदात से मारपीट कर रहे रामराजी राम, अमित कुमार, बैजू राम तथा अखिलेश राम को हिरासत में ले लेकर मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गयी. जख्मी गुड्डू ने बताया कि शादी के मौके पर विडियोग्राफर द्वारा छेड़खानी की नियत से लड़की का विडियो बना रहा था, जिसका वेलोगों ने विरोध किया. इसी बात को लेकर मनोज एवं उनके समर्थकों ने लाठी डंडे से मारपीट कर गुड्डू राम को गंभीर रुप से घायल कर दिया. तथा उसके द्वारा चीखने चिल्लाने पर उसे बचाने पहुंचे उसके भाई अमित राम के साथ भी उनलोगों ने मारपीट किया. विरोधी मनोज राम ने भी गुड्डू, अमित एवं उनके समर्थकों के विरुद्ध मारपीट करने का लिखित शिकायत थाने में किया है.