इण्टर की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को किया पुरस्कृत, बिहार पेंशनर समाज शाखा खोदावन्दपुर के द्वारा कार्यक्रम आयोजित*

खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावन्दपुर पंचायत भवन परिसर में रविवार को बिहार पेंशनर समाज शाखा खोदावंदपुर की एक बैठक आयोजित की गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त शिक्षिका जानकी कुमारी ने की. जबकि मंच संचालन युगेश्वर महतो ने किया. बैठक में पेंशनर समाज के प्रखंड सचिव राजेन्द्र महतो ने संगठन की मजबूती पर विस्तार से चर्चा की. तथा पेंशनरों की विभिन्न समस्याओं के बारे में भी विस्तृत जानकारी सदस्यों को दी. उन्होंने इण्टर की परीक्षा में बेहतर अंक लाने वाले छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. वहीं दूसरी ओर संगठन के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष रामकृष्ण पोद्दार ने कहा कि विगत दिनों इंटर बोर्ड की परीक्षा में खोदावंदपुर प्रखंड स्तरीय वन टू फाइव में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पेंशनर समाज के द्वारा पुरस्कृत किया गया. जिसमें प्रखंड टॉपर व फफौत निवासी मोहम्मद नाजिर के पुत्र मोहम्मद रियाज 449, द्वितीय टॉपर सागी गांव निवासी व उपप्रमुख नरेश पासवान की पुत्री कोमल कुमारी 431, तृतीय चकवा गांव के विवेक कुमार की पुत्री ज्योति कुमारी 424, चतुर्थ स्थान फफौत के लखन दास के पुत्र सुरज कुमार 420 एवं पांचवें स्थान बरियारपुर पूर्वी के सुरेश दास के पुत्र सुमन कुमार 406 अंक लाकर वन टू फाइव में अपना स्थान हासिल किया है. जिन्हें खोदावन्दपुर पेंशनर समाज द्वारा सफल छात्र- छात्राओं को कलम, डायरी, माला एवं आर्थिक सहयोग कर उन्हें पुरस्कृत किया गया. साथ ही सफलता हासिल करने वाले छात्रों के माता- पिता को भी माला पहनाकर उन्हें सम्मानित किया गया. मौके पर पूर्व प्रखंड सचिव नरेंद्र प्रसाद सैनी, सेवानिवृत्त शिक्षक महेश पासवान, राम नारायण महतो, बालेश्वर महतो, राजेन्द्र कुमार, रामप्रीत कमल, बालेश्वर महतो, सीताराम महतो, मैथिली कुमारी, रामदेव प्रसाद यादव समेत अन्य पेंशनर समाज के सदस्य मौजूद थे.