खोदावंदपुर: दीक्षांत उत्सव के आयोजन से छात्र छात्राओं का बढ़ता है मनोबल- डीएम *प्रारंभिक शिक्षा पूर्ण करनेवाले बच्चों का दीक्षांत समारोह, उत्क्रमित मध्य विद्यालय दौलतपुर नवटोलिया में कार्यक्रम आयोजित*

खोदावंदपुर/बेगूसराय। दीक्षांत उत्सव के आयोजन से छात्र छात्राओं का मनोबल काफी बढ़ता है. बच्चों को भविष्य में और बेहतर करने का प्रेरणा मिलता है. उपर्युक्त बातें बेगूसराय डीएम रौशन कुशवाहा ने बुधवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय दौलतपुर नवटोलिया के अष्टम वर्ग उतीर्ण छात्र छात्राओं के 14वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन नहीं करने वाले छात्रों से कहा की आपलोगों को हतोत्साहित  होने की कोई जरूरत नहीं है और लगन से पढ़ाई कीजिए.असफलता ही सफलता की कुंजी है. उन्होने दीक्षांत ले रहे तमाम बच्चों को प्रमाण पत्र देते हुए दीक्षांत की शुभकामनाएं दी.डीएम ने दौलतपुर नवटोलिया विद्यालय की व्यवस्था से दूसरे विद्यालयों के शिक्षकों को भी सीख लेने की जरूरत बताया. उन्होंने कहा कि दृढ़ इच्छा शक्ति और लगन है तो कम संसाधन में भी बेहतर किया जा सकता है. जिलाधिकारी ने विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मोहम्मद अब्दुल्लाह एवं उनकी पूरी टीम को विद्यालय के बेहतर प्रबंधन व पठन पाठन के लिए साधुवाद देते हुए जिला प्रशासन की ओर से हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया. कार्यक्रम को डीईओ शर्मिला राय, डीपीओ मोहम्मद मुस्तफा, एसडीएम मुकेश कुमार, लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार, बरौनी रिफाइनरी के मानव संसाधन संगठन प्रभारी शिव शंकर कुमार, गुरुकुल भारद्वाज के निदेशक शिवप्रकाश भारद्वाज ने भी संबोधित किया. मौके पर कृषि विज्ञान केन्द्र के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ रामपाल, प्रखंड प्रमुख संजू देवी, बीडीओ राघवेंद्र कुमार, सीओ अमरनाथ चौधरी, बीपीआरओ अलका कुमारी, बीईओ दानी राय, रोसड़ा बीडीओ अनुरंजन कुमार, मुखिया उमा कुमार चौधरी, मोहम्मद इरशाद आलम, पंसस मोहम्मद जुनैद अहमद, शिक्षाविद डॉ भगवान प्रसाद सिंह, प्रो रमेश पूर्वे, डॉ मुकेश कुमार, प्रो रामकृष्ण, समाजसेवी राम गुलजार महतो, गोपाल पासवान, अरविन्द कुमार, ईशा कलीम, मुनीब आलम सहित बड़ी संख्या में शिक्षक, अभिभावक व बच्चे मौजूद थे. इससे पूर्व आयोजित कार्यक्रम का शुरुआत डीएम एवं अन्य अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से डीप प्रज्वलित कर किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख संजू देवी ने की, जबकि मंच संचालन प्रो डॉ गौतम कुमार तथा धन्यवाद ज्ञापन शिक्षिका मोती कुमारी ने किया.