खोदावंदपुर: बाड़ा गांव के माकपा नेत्री की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

खोदावंदपुर/बेगूसराय। भारतीय मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की नेत्री व बाड़ा गांव निवासी उमा देवी के निधन पर उनकी स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. माकपा नेत्री के आवास पर हुए कार्यक्रम में पार्टी के नेता सह पूर्व विधायक राजेन्द्र सिंह, पार्टी के जिला मंत्री रत्नेश झा, बिहार प्रांतीय खेत मजदूर यूनियन के जिला सचिव राम विलास सिंह, पार्टी के अंचल मंत्री मोहम्मद अब्दुल्लाह, नेतराम यादव, मोहम्मद इस्तियाक, अब्दुल कुद्दुस, शंभ सुमन ठाकुर, भोला पासवान, कैलाश चौरसिया, मदन कुमार, मोहम्मद फूलहसन, मीरा देवी, पूर्व मुखिया टिंकू राय, राम बहादुर महतो सुमन, योगेंद्र चौधरी आदि ने उमा देवी को पार्टी की समर्पित कार्यकर्ता बताया. दिवंगत माकपा नेत्री के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं एवं अन्य लोगों ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये.