खोदावन्दपुर: बरियारपुर पश्चिमी एवं बाड़ा पंचायत भवन परिसर में बाल एवं महिला सभा का आयोजन

खोदावन्दपुर/बेगूसराय। बुधवार को बरियारपुर पश्चिमी एवं बाड़ा पंचायत भवन परिसर में बाल सभा व महिला सभा का आयोजन किया गया.आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता संबंधित पंचायत के मुखिया बाबू प्रसाद वर्मा व बेबी देवी ने की. इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने अपनी अपनी विद्यालय की विभिन्न समस्याओं से अधिकारियों व पंचायत प्रतिनिधियों को अवगत कराया. बच्चों ने कहा कि विद्यालय में मीनू के अनुसार मध्यान भोजन नहीं दिया जाता है, और पीने के लिए स्वच्छ पेयजल का भी अभाव है. शिक्षकों व छात्र छात्राओं के अनुपात के अनुसार शौचालय, भवन व लेखन सामाग्री उपलब्ध नहीं है. जिससे बच्चों को काफी परेशानी होती रहती है. सभा में विद्यालय में भवन की मरम्मती कार्य, फर्श रिपेयरिंग, मिट्टी फेबर ब्लॉक, स्मार्ट क्लास, गेट सहित चाहरदीवारी, पेयजल की संकट समेत अन्य मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा की गयी. मौके पर बीपीआरओ अलका कुमारी, लेखापाल पूजा कुमारी, पंचायत सचिव मनीष कुमार, चन्द्रशेखर पासवान, कार्यपालक सहायक देव कुमार, वार्ड सदस्य सुनील कुमार, चन्द्रशेखर चौधरी, गोपाल गुप्ता, राजकीयकृत किसान प्लस टू विद्यालय तारा बरियारपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक अरुण कुमार, मध्य विद्यालय तारा बरियारपुर के सहायक शिक्षक श्यामनन्द शर्मा, कुमारी रेखा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मेही सहनी टोल के प्रभारी प्रधानाध्यापक उर्मिला कुमारी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सदर बाजार के सहायक शिक्षक मोहम्मद सैयूम, पूर्व मुखिया टिंकू राय, दीपक सहनी, केशव सहनी के अलावे जीविका दीदी भी मौजूद थी.