खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के सागी में मंगलवार की शाम पंचायत के मुखिया मोहम्मद इरशाद आलम ने दावते इफ्तार का आयोजन किया, जिसमें बड़ी संख्या में रोजेदार के अलावे अन्य सामाजिक व राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता भी शामिल हुए.
इस मौके पर पंचायत के मुखिया ने कहा कि पवित्र माह रमजान त्याग और तपस्या का महीना है. इस महीने में रोजेदारों को मान-सम्मान के साथ दावते इफ्तार कराना गंगा जमूनी तहजीब की अनोखी परंपरा रही है. हम सभी लोग एक दूसरे के धार्मिक मान्यताओं एवं मर्यादाओं का आदर सम्मान पूर्वजों के दौर से करते चले आ रहे हैं. पंचायत में आपसी समरसता, भाईचारा और सदभावना बनाए रखने के लिए पंचायत के बुद्धिजीवियों ने जो परंपरा कायम की है. उसे आगे बढ़ाना हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है. वहीं पूर्व विधान पार्षद सह राजद के वरीय प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ तनवीर हसन ने कहा कि रमजान का महीना हमें एक दूसरे के साथ मिलजुल कर रहना भी सिखाती है. मान्यताओं के अनुसार रोजेदारों के लिए समुद्र की मछलियां भी दुआएं करती है. इसलिए रमजान और रोजे की बरकत हासिल करने का बड़ा नायाब तरीका दावते इफ्तार है. इस तरह के आयोजन से समाजिक सौहार्द को बल मिलता है.
मौके पर भाजपा नेता डॉ राज भूषण चौधरी, राहुल प्रियंका गांधी सेना के प्रदेश अध्यक्ष मिथलेश कुमार मिश्र, व्यापार मंडल अध्यक्ष भारत भूषण, पंसस जुनैद अहमद, विनोद सहनी, जिला पार्षद प्रतिनिधि सिकन्दर आलम, जदयू नेता चंद्रशेखर वर्मा, मनीष कुमार, कुंदन झा, विकास कुमार, जिला परिषद बेगूसराय के पूर्व उपाध्यक्ष मोहम्मद सुभान, पूर्व राजद प्रत्याशी कुमारी सावित्री देवी, राजद नेता त्रिवेणी महतो, रंजीत कुमार, प्रो ब्रजनंदन यादव, राकेश कुमार, मोहम्मद सैफी, लोजपा नेता दानिश आलम, गोपाल पासवान, माले नेता अवधेश कुमार समेत अनेक लोग मौजूद थे.