खोदावन्दपुर: बीपीआरओ ने मेघौल पंचायत के विभिन्न विद्यालयों का किया निरीक्षण, आधारभूत संरचना का लिया जायजा*

खोदावंदपुर/बेगूसराय। बीपीआरओ अलका कुमारी ने मंगलवार को मेघौल पंचायत के विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान बीपीआरओ ने एमआरडी इन्टरमीडिएट कॉलेज मेघौल, परियोजना बालिका प्लस टू विद्यालय मेघौल, प्राथमिक विद्यालय पासवान टोल मलमल्ला, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मलमल्ला का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में प्रभारी प्राचार्य प्रो अशोक कुमार चौधरी से कॉलेज को उपलब्ध भूमि, शिक्षक शिक्षिकेतर, कर्मचारी व छात्रों की संख्या, शौचालय, पेयजल के संसाधन, महिला कॉमन रूम, शौचालय, छात्रावास, पुस्तकालय, कम्प्यूटर सामग्री, प्रयोगशाला, गरीब और मेधावी बच्चो के लिए प्राप्त सुविधा आदि के बारे में जानकारी प्राप्त किया. इन्होंने परियोजना बालिका प्लस टू विद्यालय मेघौल का निरीक्षण किया, जहां प्रभारी प्रधानाध्यापक रमेश कुमार ने विद्यालय के पुराने जर्जर भवन को ध्वस्त कर छात्राहित में नया भवन बनाने की ओर बीपीआरओ का ध्यान आकृष्ट किया. पासवान टोल मलमल्ला प्राथमिक विद्यालय निरीक्षण के क्रम में ग्रामीणों ने विद्यालय को भूमि व भवन की आवश्यकता को अविलंब पूरा करने का मांग किया. ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि भूमि और भवनहीन होने के कारण वर्तमान में यह विद्यालय उत्क्रमित मध्य विद्यालय मलमल्ला में संचालित किया जा रहा है. महादलित बच्चों के हित में अपने मुल स्थल पर विद्यालय का निर्माण जरूरी है. मौके पर पंचायत के मुखिया पुरुषोत्तम सिंह, सपरंच प्रतिनिधि सरोज कुमार के साथ विद्यालय कर्मी व अन्य ग्रामीण मौजूद थे.