खोदावंदपुर/बेगूसराय। भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती के मौके पर बरियारपुर पश्चिमी पंचायत भवन परिसर में शुक्रवार को विचार गोष्ठी एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पंचायत के मुखिया बाबू प्रसाद वर्मा ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जीवन पर्यंत समाज के शोषित पीड़ित व दलित समाज के उत्थान के लिए कार्य किया. उन्होंने सामाजिक समरसता के लिए ऊंच नीच आदि भेदभाव से दूर रहने की सलाह आम जनों को दी. वहीं मुख्य अतिथि के रुप में बिहार विधानसभा में सत्तारूढ़ दल के सचेतक सह स्थानीय विधायक राजवंशी महतो ने कहा कि आज समाज में सामाजिक परिवेश लुप्त होता जा रहा है. मानवता समाप्त होती जा रही है.आज बाबा साहब के विचारों को आत्मसात करने की आवश्यकता है. तभी समाज का विकास होगा. इस मौके पर पंचायत के सरपंच नवीन प्रसाद यादव, पैक्स अध्यक्ष उमेश प्रसाद गुप्ता, राजद नेता प्रो ब्रजनंदन यादव, प्रो संजय सुमन, माले नेता अवधेश कुमार, आइसा नेता असीम आनंद, जदयू नेता चन्द्रशेखर महतो, पूर्व सरपंच नूतन कुमारी,समाजसेवी राजेश कुमार, अरुण कुमार मिश्रा आदि ने भी संबोधित किया. मौके पर सकरबासा पंचायत के मुखिया सुरेन्द्र राम, समाजसेवी राम गुलजार महतो, उप मुखिया राकेश रामचंद महतो, उपसरपंच दिनेश चौधरी, लोजपा नेता रामप्रकाश चौधरी, विधायक प्रतिनिधि विजय कुशवाहा, शिक्षक मृगेन्द्र कुमार, पंच रवीन्द्र कुमार, वार्ड सदस्य गोपाल गुप्ता, संजीत कुमार, ब्रजेश पासवान सहित अनेक लोग मौजूद थे.इस अवसर पर इण्टर एवं मैट्रिक परीक्षा में प्रखंड स्तर पर बेहतर अंक लाने वाले 25 छात्र- छात्राओं को मेडल, डायरी, कलम व माला पहनाकर उन्हें सम्मानित किया गया और बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया. आगत अतिथियों का स्वागत पंचायत के मुखिया बाबू प्रसाद वर्मा ने की, जबकि मंच का संचालन वार्ड सदस्य चंद्रशेखर चौधरी ने किया.
वहीं दूसरी ओर एसबीआई शाखा चलकी परिसर में बैंक के संस्थापक राम स्वरूप पासवान की अध्यक्षता में अंबेडकर जयंती मनाया गया, जिसमें समाजसेवी गोपाल पासवान, जय नारायण पासवान, शिवदानी पासवान, सत्य नारायण पासवान, उपेंद्र पासवान, डोमी पासवान समेत कई वक्ताओं ने भीमराव अंबेडकर को सच्चा समाज सुधारक बताया और बाबा साहब के आदर्शों से सीख लेने और उनके बताए रास्ते पर चलने की जरूरत बताया.
इसके अलावे बाड़ा पंचायत के वार्ड पांच स्थित महादलित मुहल्ला में महेन्द्र राम के दरवाजे पर जदयू कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती मनायी. आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जदयू नेता मनीष कुमार कुशवाहा ने कहा कि बाबा साहब सामाजिक न्याय के पुरोधा थे. उन्होंने कहा कि पार्टी के निर्देशानुसार बाबा साहब के विचारों को समाज के अंतिम पायदान के व्यक्तियों तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया है. मौके पर मदन सहनी, राम सागर सहनी, कुंदन झा, इंतखाब आलम उर्फ भोला, संतोष कुमार, मोहम्मद अखलाक, डॉ विकास कुमार, गोपाल महतो सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने अपना अपना उदगार व्यक्त किया तथा बाबा साहब के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.
बरियारपुर पूर्वी में मेधा सह सम्मान समारोह का आयोजन-
शुक्रवार की देर शाम सामज कल्याण समिति बरियारपुर पूर्वी के सौजन्य से सेवानिवृत्त शिक्षक महेश पासवान के दरवाजे पर संविधान निर्माता बाबा साहब के जयंती के मौके पर मेधा सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. आयोजन कार्यक्रम की अध्यक्षता तरुण कुमार एवं रविशंकर कुमार ने संयुक्त रुप से किया. जबकि मंच संचालन समिति के अध्यक्ष राजाराम महतो ने की. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में रामेश्वर लक्ष्मी महतो टीचर ट्रेनिंग कॉलेज मिर्जापुर रोसड़ा के डायरेक्टर अखिलेश कुमार ने कहा कि गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी समाज कल्याण समिति के द्वारा अंबेडकर जयंती के अवसर पर मैट्रिक एवं इण्टर की बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले 30 छात्र छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया है, ये काबिले तारीफ की बात है. उन्होंने अंबेडकर के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए सफल बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की. समारोह को समिति के उपाध्यक्ष सिकंदर कुमार, कोषाध्यक्ष विपिन कुमार, सचिव दयानंद प्रभाकर, सदस्य चन्दन कुमार, रमेश कुमार, रुपेश कुमार, शिक्षक जनार्दन प्रसाद वर्मा, निरंजन कुमार, दिलीप कुमार, अरविंद कुमार, समाजसेवी राजेश कुमार, महेन्द्र कुमार समेत अन्य ने अपना विचार रखें.