चेरियाबरियारपुर: आकोपुर में बूढीगंडक नदी में स्नान करने के दौरान डूबने से किशोर की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

चेरियाबरियारपुर। चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर पंचायत के आकोपुर गांव के समीप एक किशोर की मौत बूढ़ी गंडक नदी में स्नान करने के दौरान शुक्रवार को हो गया। मृतक की पहचान आकोपुर गांव निवासी रंजीत ठाकुर के 14 वर्षीय पुत्र राज तिलक ठाकुर के रूप में की गई। घटना के बारे में बताया जाता है कि वह अपने गांव के पांच बच्चों के साथ बूढ़ी गंडक नदी में स्नान करने के लिए गया था। उक्त बालक का पैर पानी में फिसल जाने के कारण वह गहरे पानी में चला गया और उसकी डूबने से मौत हो गई। स्थानीय गोताखोरों के द्वारा काफी मशक्कत के बाद शव को नदी से बाहर निकाला गया। घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर दर्जनों लोगों की भीड़ जुट गयी। चेरिया बरियारपुर थाने की पुलिस ने सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक किशोर बालक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं इस घटना से मृतको के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।