खोदावंदपुर/बेगूसराय। जख्मी वृद्ध महिला की इलाज के दौरान समस्तीपुर में गुरुवार की दोपहर मौत हो गया. मौत की खबर सुनते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया. मृतका खोदावन्दपुर पंचायत के वार्ड आठ निवासी डॉ सियाराम महतो के 70 वर्षीया पत्नी शांति देवी है. घटना के संदर्भ में स्थानीय लोगों ने बताया कि बुधवार की शाम महिला अपने दरवाजे के समीप खड़ी थी, तभी एक बेलगाम बाइक चालक ने महिला को जोरदार ठोकर मार दिया. जिससे महिला गंभीर रुप से जख्मी हो गयी. इस घटना में खोदावन्दपुर गांव के बाइक चालक युवक को भी जख्मी होने की बात बतायी जा रही है. जख्मी महिला को उसके परिजनों ने इलाज के लिए स्थानीय नीजी क्लिनिक में भर्ती करवाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत देख उसे बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय रेफर कर दिया. परिजनों ने जख्मी महिला को इलाज के लिए समस्तीपुर में ले जाया गया.जहां गुरुवार की दोपहर इलाज के दौरान जख्मी महिला ने अपना दम तोड़ दी. मृतका का दो पुत्र व दो पुत्री है, जिसमें कैलाश कुमार, रामसिंह, पुत्री सुनीता कुमारी, अनिता कुमारी शामिल है. जो अपनी मां के शव से लिपटकर दहाड़ मारकर रो रही थी. सामाचार प्रेषण तक न ही मृतका के शव को पोस्टमार्टम में भेजा गया और न ही दाह संस्कार ही किया गया. वहीं थानाध्यक्ष सुदीन राम ने बताया कि दुर्घटना से मृत्यु हो जाने की सूचना अब तक किसी के द्वारा नहीं दिया गया है. मिडिया के द्वारा घटना की जानकारी मिली है. जांचोपरांत आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.