खोदावन्दपुर: जाति आधारित जनगणना के द्वितीय चरण की तैयारी को लेकर दिया जा रहा प्रशिक्षण, पर्यवेक्षकों एवं प्रगणकों को दिया जा रहा टिप्स

खोदावंदपुर/बेगूसराय। जाति आधारित जनगणना 2022 के द्वितीय चरण को लेकर प्रगणकों एवं पर्यवेक्षकों के एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया. प्रखंड मुख्यालय स्थित कर्पूरी भवन के सभागार में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उदघाटन करते हुए बीडीओ राघवेंद्र कुमार ने बताया कि बिहार सरकार के निर्देश के आलोक में जाति आधारित जनगणना किया जायेगा. जनगणना कार्य प्रगणकों के द्वारा किया जायेगा. इस कार्यक्रम की मोनेटरिंग पर्यवेक्षक करेंगे. धरातल पर कार्य को मूर्त रुप देने एवं शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण करने के लिए जनगणना कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि द्वितीय चरण की जनगणना के लिए प्रशिक्षण का कार्य विगत 1 अप्रैल से शुरू किया गया है. खोदावंदपुर प्रखंड में 5 बैच में प्रशिक्षण कार्यक्रम चलेगा, जो आगामी 8 अप्रैल तक चलाया जायेगा. प्रत्येक बैच में 55 से 60 प्रगणक होंगे, इसके अलावे पर्यवेक्षक भी होंगे. उन्होंने बताया कि द्वितीय चरण की जनगणना कार्य में फॉर्म में 17 कॉलम है, जिसमें आवासीय, आर्थिक, शैक्षणिक व भूमि की स्थिति के बारे में उल्लेख किया गया है. प्रशिक्षण कार्यक्रम के जरिये प्रगणकों व पर्यवेक्षकों को कॉलम सही तरीके से भरने के बारे में बताया जा रहा है. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में फील्ड ट्रेनर शिवशंकर कुमार, सुशील कुमार, ईशा कलीम, प्रभाकर नवीन, प्रमोद कुमार, हरेराम महतो तथा कार्यपालक सहायक प्रिंस कुमार के द्वारा विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्घाटन के मौके पर सीओ अमरनाथ चौधरी के अलावे अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे.