खोदावंदपुर/बेगूसराय। एक युवक को बदमाशों ने घर से बुलाकर व बाइक पर बैठाकर सुनसान स्थान में ले गये, जिस जगह पर बदमाशों ने इस युवक के साथ न केवल मारपीट किया वरण जान से मार डालने की धमकी भी दी. पीड़ित युवक व फफौत पंचायत के चकवा गांव निवासी स्वर्गीय सिरेखन रजक के पुत्र साधु रजक ने स्थानीय पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. पुलिस को दिये गये आवेदन में बताया गया है कि विगत 26 अप्रैल की रात्रि लगभग 8 बजे उसके पड़ोसी व साहेब पासवान के पुत्र गोविंद पासवान उसके घर पर बाइक से आए और उसे घर से बुलाकर अपनी बाइक पर बैठाकर गांव से पूरब सुनसान जगह में काली मंदिर के पास ले गया, जहां उसके फोन कर अपने कई साथियों रंजीत पासवान के पुत्र गुलशन कुमार, दीपक पासवान, चंद्रशेखर पासवान, राजा बाबू पासवान के पुत्र राजवीर पासवान, कैलाश महतो के पुत्र नीतीश कुमार समेत कई लोगों को बुलाया. इन युवकों ने उसके साथ बांस के टुकड़े से मारपीट किया और पिस्तौल दिखाकर जान से मार देने की धमकी भी दी.पीड़ित युवक ने बताया है कि आरोपी युवकों ने उसके उंगली से सोने की अंगूठी निकाल ली और उसे लेकर भाग गये.वहीं घटना की सूचना मिलते ही खोदावन्दपुर पुलिस मामले की गहन जांच पड़ताल करने में जुट गयी है.