खोदावंदपुर/बेगूसराय। विद्यालय अवधि में बच्चों को छुट्टी दे देने के मामले में तहकीकात करने गयी वार्ड सदस्या सह विद्यालय शिक्षा समिति की अध्यक्षा के साथ अभद्र व्यवहार किए जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. यह मामला फफौत पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कन्या तारा का है. इस घटना के संदर्भ में फफौत पंचायत के वार्ड दस की वार्ड सदस्या सह विद्यालय शिक्षा समिति की अध्यक्षा गीता देवी ने डीएम, डीईओ, बीईओ को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. अपने आवेदन में वार्ड सदस्या ने बताया है कि विगत 26 अप्रैल को वह विद्यालय के निरीक्षण में लगभग साढ़े 9 बजे उत्क्रमित मध्य विद्यालय कन्या तारा पहुंची, विद्यालय में देखा कि बच्चों की छुट्टी हो गयी है. विद्यालय में मात्र एक ही शिक्षिका मौजूद थे. पूछने पर बताया गया कि विद्यालय के सभी शिक्षक जाति आधारित जनगणना करने क्षेत्र में गये हुए हैं.जब विद्यालय के शिक्षक अभिषेक कुमार से इस बात पर आपत्ति जतायी गयी और विद्यालय अवधि में जाति जनगणना नहीं करने के विभाग के आदेश की जानकारी दी तो अभिषेक कुमार भड़क गये और उनके साथ अभद्र व्यवहार किया. शिक्षक अभिषेक कुमार बाहर से कुछ युवकों को बुलाकर उनके साथ धक्का-मुक्की की और विद्यालय परिसर से जबरन बाहर भगा दिया.