खोदावन्दपुर/बेगूसराय। गुरुवार की शाम दौलतपुर पंचायत के मोहनपुर गांव में पूरानी भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में दो महिला गंभीर रुप से जख्मी हो गया.जख्मी की पहचान मोहनपुर गांव के वार्ड दो निवासी राजकुमार साह की 40 वर्षीया पत्नी रामदाना देवी एवं इसी गांव के अरविंद साह के 32 वर्षीया पत्नी सविता देवी के रुप में किया गया.जख्मी दोनों महिला का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोदावन्दपुर में चल रही है. घटना के संदर्भ में जख्मी के परिजनों ने बताया कि अरविंद साह और राजकुमार साह के साथ वर्षों से जमीनी विवाद चल रहा है. इस मामले में खोदावन्दपुर थाना में कांड संख्या- 229/022 दर्ज है. जख्मी महिला ने बताया कि खेत में काम करने के दौरान पड़ोसियों ने भद्दी भद्दी गाली गलौज करने लगा, ऐसा करने से मना किया तो वेलोगों ने आग बबूला होकर मारपीट कर गंभीर रुप से जख्मी कर दिया. महिला ने बताया कि ढ़ोरहाय साह के नाम से 12 डिसमिल पर्चा की जमीन है. और राजकुमार साह एक कट्ठा जमीन केवाला कहकर जबरन कब्जा किये हुए है. इसी बात को लेकर वर्षों से विवाद चल रही है. जख्मी दोनों महिला ने एक दूसरे के विरुद्ध स्थानीय थाने में घटना की लिखित शिकायत की है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गयी है.