खोदावंदपुर/बेगूसराय। सोमवार को बाड़ा गांव में मैट्रिक परीक्षा में अव्वल आनेवाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. इसकी जानकारी देते हुए सन साइंस कोचिंग सेंटर बाड़ा के निदेशक भगवान लाल साह ने बताया कि मैट्रिक परीक्षा में बेहतर अंक लाने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया है. उन्होंने बताया कि छात्रा अन्नू कुमारी, रोशनी कुमारी, नंदनी कुमारी, खुशी कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, अंशु कुमारी, मुस्कान कुमारी, मुसर्रत समेत अन्य छात्र छात्राओं को शिल्ड, डायरी, कलम देकर उन्हें सम्मानित किया गया. मौके पर यू आर कॉलेज रोसड़ा के प्राचार्य डॉ प्रवीण कुमार प्रभंजन, प्रो अनुराग कुमार, प्रो सुमन कुमार, शशि कृष्णा कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य प्रो अमरेश कुमार सिंह, जिला परिषद सदस्य पंकज कुमार शर्मा, पूर्व मुखिया टिंकू राय, आइडियल प्रेप पब्लिक स्कूल बरियारपुर पूर्वी के निदेशक राजाराम महतो समेत अन्य लोगों ने मैट्रिक परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले बच्चों को शुभकामनाएं दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.