खोदावंदपुर/बेगूसराय। जनता दल यूनाइटेड का मंझौल अनुमंडल स्तरीय भीम संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सुनयना कोल्ड स्टोरेज दौलतपुर परिसर में शनिवार को आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष रुदल राय ने की. इस मौके पर विधानसभा उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी, मद्य निषेध विभाग के मंत्री सुनील कुमार, मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह, विधायक रत्नेश सदा, प्रखंड प्रमुख संजू देवी, पूर्व सांसद कैलाश बैठा, पूर्व मंत्री कुमारी मंजू वर्मा, पूर्व विधान पार्षद राजेश राम, कार्यक्रम प्रभारी महेन्द्र दास समेत अन्य वक्ताओं ने कहा कि अंबेडकर के सपना को पूरा करने के लिए नीतीश कुमार पिछड़े, दलित, महादलित को अधिकार के लिए कानून का दर्जा दिया.इसमें पंचायत स्तर पर 50 प्रतिशत महिलाओं का आरक्षण दिया.सभी बच्चों को छात्रवृत्ति, साइकिल समेत अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से डॉ भीमराव अंबेडकर के सपनों को सकार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में बिहार के शीर्ष नेता नीतीश कुमार को पूर्ण बहुमत के साथ केन्द्र पहुंचाने का काम करेगें, ताकि गरीब, शोषित वंचित एवं सभी वर्गों के जनकल्याण के लिए अंबेडकर के सपनों को साकार करने में जदयू का साथ दें.