खोदावंदपुर: एस एच 55 पर अवैध पार्किंग व गिट्टी बालू का ढेर बन रहा सड़क हादसे में मौत का कारण *सागी चौक से मेघौल धर्मगाछी चौक तक बना है रेडजोन, विगत चार माह में आठ की मौत, दर्जन से अधिक लोग घायल*

राजेश कुमार/खोदावंदपुर। बेगूसराय- रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 पर सागी चौक से मेघौल धर्मगाछी तक बारह किलोमीटर की लंबाई में सड़क दुर्घटना को लेकर रेडजोन बन गया है. सड़कों पर वाहनों के अवैध पार्किंग तथा सड़क की भूमि को व्यवसायियों द्वारा अतिक्रमण कर लिए जाने के कारण अक्सर सड़क हादसा होते रहता है. प्रखंड क्षेत्र के नारायणपुर, सागी, दौलतपुर पेट्रोल पंप चौक, मिर्जापुर चौक, बरियारपुर पश्चिमी, तारा, खोदावन्दपुर बाजार, मेघौल से धर्मगाछी चौक तक सड़क के दोनों ओर अवैध रूप से ट्रक पार्किंग किया जा रहा है. इतना ही नहीं ट्रांसपोर्ट के संचालकों द्वारा सड़क किनारे रखा गया गिट्टी, बालू, खड़े ट्रक, हाइवा एवं ट्रैक्टरों का अवैध पार्किंग रहने के कारण इन जगहों पर हर सप्ताह एक न एक सड़क हादसा होता ही रहता है.
सड़कों का हो रहा अतिक्रमण-
खोदावन्दपुर थाना क्षेत्र में एस एच 55 के दोनों ओर जितने भी आवासीय घर हैं, वो सब व्यवसायिक हो चुके हैं. हर घर के लोग कोई न कोई रोजगार करते हैं. सड़क किनारे के दुकानदार अपने दुकान की सामाग्रियों की प्रचार के लिए दुकान से सड़क तक फलेंक में प्रचार के लिए दुकान की विभिन्न सामाग्री, साइनबोर्ड, बेंच इत्यादि रखकर सड़क का अतिक्रमण कर लिए हैं, जिससे सड़क संकीर्ण हो गया है. जो हादसे का कारण बनता है.
अप्रशिक्षित नाबालिक चालक दे रहा हादसे को आमंत्रण-
ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकतर चालक नाबालिक व अप्रशिक्षित होते हैं, जिनके द्वारा तेज गाड़ी चलाने से भी सड़क हादसा होता है. शाम के समय बालू गिट्टी का ट्रिप पकड़ने के लिए ट्रक चालक तीव्र गति से क्रेसर तक जल्दी पहुंचने के चक्कर में अक्सर दुर्घटना कर देता है. खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र में सागी से मेघौल धर्मगाछी चौक तक विगत चार माह में हुए सड़क हादसें और उसमें हुई मौत की चर्चा करें तो आठ लोगों की मौत और एक दर्जन से अधिक लोग दुर्घटना में दिव्यांग हो चुके हैं.
घटना नंबर एक-
गत शुक्रवार की शाम मेघौल महिला दूध समिति के समीप एस एच 55 पर तेज गति से आ रहे अज्ञात ट्रक ने साइकिल सवार अधेड़ को कुचल दिया, जिसके कारण घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान मेघौल निवासी स्व रूपलाल सहनी के 54 वर्षीय पुत्र राम उदगार सहनी के रूप में किया गया था.
घटना नंबर दो-
गत गुरुवार को दौलतपुर पेट्रोल पंप चौक के समीप एस एच 55 पर विभूतिपुर थाना क्षेत्र के पतेलिया निवासी स्व जनक महतो के 58 वर्षीय पुत्र रामचन्द्र महतो को एक ट्रक ने कुचल दिया, जिससे मौके पर उसकी मौत हो गयी और शिक्षिका पत्नी जख्मी हो गयी. 
घटना नंबर तीन-
गत 22 नवम्बर को तारा सर्कल के समीप ट्रेक्टर से कुचलकर वीरपुर थाना के गेन्हरपुर निवासी बाइक सवार मां बेटे की मौत हो गयी, जबकि उसका पति गंभीर रूप से जख्मी हो गया था.
घटना नंबर चार-
गत 8 नवम्बर को नारायणपुर ढाला के समीप एस एच 55 पर सड़क के दोनों ओर ट्रक का अवैध पार्किंग होने के कारण बाइक सवार सागीडीह निवासी दो युवकों ट्रक से टकरा कर मौके पर ही मौत हो गयी.
घटना नंबर पांच-
एक पखवाड़ा पूर्व मेघौल पंचायत के मलमल्ला गांव निवासी स्व मणिलाल महतो की 55 वर्षीया पत्नी की बाइक की ठोकर से मौत हो गयी. 
घटना नंबर छह- 
तारा चौक के समीप सड़क अतिक्रमित होने के कारण मुजफ्फरपुर का बाइक स्वर्ण व्यवसायी की बाइक दुर्घटना में मौत हो गयी.ये तो सिर्फ वानगी है. जो मुख्य सड़क पर घटित हुई है. इससे इतर ग्रामीण सड़कों पर भी दो लोगों की मौत हो चुकी है.
स्थानीय प्रशासन लापरवाह-
प्रतिदिन हो रहे सड़क हादसे के प्रति स्थानीय पुलिस प्रशासन भी लापरवाह दिख रहे हैं. मृतक के बॉडी का इक्वेस्ट बनाना और पोस्टमार्टम में भेजना अपने दायित्व का इतिश्री ही नहीं है. सड़क पर मेघौल धर्मगाछी से सागी तक मुख्य पथ के दोनों ओर अतिक्रमण है, लोग अनाधिकृत रूप से सड़क पर गिट्टी बालू तथा अन्य भवन निर्माण सामाग्री रखे हुए हैं. कुछ दुकानदार मुख्य पथ से सटाकर अपना दुकान खोलकर जीविकोपार्जन कर रहे हैं. खोदावंदपुर पोखर के निकट, दौलतपुर चौक से नारायणपुर ढ़ाला, मिर्जापुर, मेघौल हाईस्कूल के समीप के अलावे अन्य जगहों पर सड़कों पर ट्रक का अवैध पार्किंग है. यहां से स्थानीय पुलिस प्रशासन और सिविल प्रशासन रोज गुजरते हैं, लेकिन इसको खाली नहीं करवाते है. जो हादसे का मुख्य कारण है. अब देखना है इतने मौत के बाद भी बेगूसराय प्रशासन की नींद खुलती है या नहीं?