खोदावंदपुर/बेगूसराय। मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले छात्र छात्राओं को ज्ञानपुंज स्टडी सेंटर मेघौल शिक्षण कार्य में बेहतर सुविधा देगी और इस परीक्षा टॉपटेन में स्थान लेनेवाले बच्चों को इण्टर की कोचिंग में कोई शुल्क नहीं लेगी.इस कोचिंग संस्थान में रविवार को आयोजित एक विशेष प्रतियोगिता परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करनेवाले छात्र अंजेश कुमार को नि:शुल्क शिक्षा देने की घोषणा संस्थान के डायरेक्टर ओमशंकर कुमार ने किया है. कार्यक्रम की अध्यक्षता युगेश्वर महतो ने किया. जबकि मंच का संचालन शिक्षक बमबम कुमार द्वारा किया गया. इस मौके पर आइडियल प्रेप पब्लिक स्कूल बरियारपुर पूर्वी के निदेशक राजाराम महतो ने बताया कि दशम वर्ग उतीर्ण बच्चों के प्रतिमा को सम्मान देने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस अवसर पर ली गयी प्रतियोगिता परीक्षा में अंजेश कुमार के अलावे शुभांकर झा, जिज्ञासा कुमारी, नवीन कुमार, शिवम कुमार, सौरभ कुमार, अनिल कुमार, प्रिंस कुमार, मनीष कुमार, प्रणव कुमार द्वारा टॉपटेन में जगह बनाया गया है, यह कोचिंग इन बच्चों को आगे की पढ़ाई में सुविधा देगी. सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करनेवाले इन बच्चों को कोचिंग परिवार की ओर से मैडल व कप देकर उत्साहवर्धन किया गया. कार्यक्रम में शिक्षक आलोक कुमार, राजेश कुमार, एहतेशाम आजाद, देवेंद्र कुमार, अमित कुमार, उमेश कुमार, नीतीश कुमार ने भी अपनी बातें रखीं. और इन होनहार बच्चों का हौसला बढ़ाया.