खोदावंदपुर/बेगूसराय। मेघौल पंचायत के वार्ड एक स्थित बिदुलिया गांव में बुधवार को अचानक आग लग जाने से इंदल दास एवं रंजीत ठाकुर का घर जलकर राख हो गया. घर में रखे बर्तन, खाद्यान्न एवं कपड़े जलकर स्वाहा हो गया. आग लग जाने से चारों ओर अफरातफरी मच गयी. लोग अपने- अपने घर से निकलकर घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े. ग्रामीणों ने अपने स्तर से आग को बुझाने का प्रयास किया, परंतु भीषण गर्मी में आग की लपटें बढ़ती गयी. ग्रामीणों ने घटना की सूचना खोदावंदपुर पुलिस एवं अंचलाधिकारी को दिया. खोदावंदपुर थाना परिसर से पहुंची फायर बिग्रेड की मदद से आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया. अग्नि पीड़ित परिवार के सदस्यों ने बताया कि लगभग हजारों रुपये मूल्य की संपत्ति का नुकसान हुआ है. खाना बनाने के बाद चूल्हे की आग को नहीं बुझाने से चूल्हे की चिंगारी की वजह से घर में आग लग जाने की बात बतायी जा रही है. वहीं दूसरी ओर घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी राजस्व अधिकारी कुमार रजनीश, पंचायत के मुखिया पुरुषोत्तम सिंह एवं सरपंच उषा कुमारी ने घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया. तथा पीड़ित परिवार को हरसंभव सहयोग करने का भरोसा दिया.