खोदावन्दपुर: अंचल किसान सभा की बैठक में उठाया गया किसानों की समस्याओं का मुद्

खोदावंदपुर/बेगूसराय। बिहार राज्य किसान सभा के बैनर तले खोदावंदपुर अंचल किसान कौंसिल की बैठक बुधवार को आयोजित की गयी. पार्टी के जिला सचिव सह पर्यवेक्षक दयानिधि चौधरी की मौजूदगी में हुई इस बैठक की अध्यक्षता मोहम्मद इस्तियाक आलम ने की. बैठक में किसान आंदोलन की विस्तार से चर्चा करते हुए दयानिधि चौधरी ने कहा आज केंद्र सरकार का लागातार हमला किसानों पर जारी है. कभी खाद बीज की किल्लत और कालाबाजारी तो कभी न्यूनतम समर्थन मूल्य किसानों को नहीं मिलने की समस्या व्यापक पैमाने पर देखी जा रही है. वहीं राज्य सरकार के द्वारा कृषि अनुदान में काफी धांधली और विसंगतियां भी विद्यमान है. उन्होंने कहा कि हमारा संगठन राज्य सरकार से मांग करती है 2006 से पहले जिस तरह से कृषि बाजार समिति या बिहार में काम कर रही थी उसे पुनः लागू किया जाये. गांव गांव में किसानों की उपज खरीद के लिए सरकारी क्रय केंद्र स्थापित किए जाय, कृषि अनुदान में धांधली पर रोक लगायी जाय तथा प्रखंड स्तरीय समस्या जो खास करके दाखिल खारिज में किसानों के साथ बड़े पैमाने पर देखी जा रही है. उस में व्याप्त धांधली और भ्रष्टाचार पर रोक लगायी जाय. ऐसा नहीं होने पर उनका संगठन सड़कों पर उतर कर आंदोलन करने के लिए विवश हो जायेगी.इस मौके पर किसान सभा के जिला उपाध्यक्ष कॉमरेड नेतराम यादव ने आगामी 5 मई तक किसान सभा की सदस्यता पूरी कर लेने के लिए किसान कार्यकर्ताओं का आवाहन किया और संगठन को व्यापक बनाते हुए किसानों की समस्या तथा गरीब भूमिहीनों को सूचीबद्ध करने का आवाहन किसान कार्यकर्ताओं से किया. बिहार प्रांतीय खेतिहर मजदूर यूनियन के अंचल सचिव मोहम्मद अब्दुल कुद्दुस ने प्रखंड स्तर पर व्याप्त स्कूली बच्चों की समस्या को रेखांकित करते हुए कहा की जनगणना के नाम पर शिक्षक स्कूल से गायब रहते हैं और बच्चे इधर उधर घूमते रहते हैं, जिससे उनके दुर्घटनाग्रस्त हो जाने की आशंका बढ़ती जा रही है. इसलिए या तो स्कूल बंद कर दी जाय या अगर स्कूल चले तो शिक्षक उपस्थित रहे अन्यथा ग्रामीण लोग स्कूल में तालाबंदी कर देंगे. बैठक में अशोक कुमार सिंह, मदन राय, कैलाश चौरसिया, मोहम्मद रुस्तम, राजकुमारी देवी, सुनीता देवी, नीलम देवी, लाल बहादुर महतो, धरमु महतो, रमेश यादव, मदन पोद्दार, रामदेव महतो, राम शंकर राय समेत अनेक लोग मौजूद थे.