खोदावंदपुर: बाइक से गिरकर महिला गंभीर रुप से हुई जख्मी

खोदावंदपुर/बेगूसराय। मंगलवार को बेगूसराय-रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 पर तारा बरियारपुर के समीप अचानक बाइक से गिरकर महिला गंभीर रुप से जख्मी हो गयी.जख्मी महिला को उसके परिजनों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोदावन्दपुर में भर्ती करवाया, जहां जख्मी महिला की इलाज चल रही है. घटना के संदर्भ में जख्मी महिला के भाई व बाइक चालक ने बताया कि पति पत्नी व बहन के साथ रोसड़ा बाजार से वापस अपने घर लौट रहे थे, तभी घटनास्थल के समीप अचानक मेरी बहन बाइक से नीचे गिर गयी. जिससे वह गंभीर रुप से जख्मी हो गयी.जख्मी की पहचान चेरियाबरियारपुर थाना क्षेत्र के खांजहांपुर निवासी पप्पू तांती की पत्नी हीरा देवी के रुप में की गयी.