वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी का खोदावंदपुर में फूल मालाओं से किया जोरदार स्वागत

खोदावंदपुर/बेगूसराय। विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री व सन ऑफ मल्लाह के नाम से चर्चित मुकेश सहनी का मंगलवार को खोदावंदपुर पहुंचने पर फूल मालाओं से उनका जोरदार स्वागत किया गया. आशा ज्योति आनंद योगपीठ महाविद्यालय सह चिकित्सालय दौलतपुर परिसर में पूर्व मंत्री का संस्थान के निदेशक डॉ अखिलेश कुमार "बंटी" एवं प्राचार्य डॉ प्रेमचन्द्र प्रियदर्शी ने अंग वस्त्रम से भव्य स्वागत किया. इस मौके पर वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने योग एवं एक्यूप्रेशर के क्षेत्र में संस्थान द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली तथा इस संस्थान द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में सरकार को अवगत कराने की बात कही. पूर्व मंत्री ने संस्थान में योग एवं एक्यूप्रेशर की चल रही वार्षिक परीक्षा का भी अवलोकन किया. तथा कहा कि सुदूर देहाती क्षेत्र में इस संस्थान द्वारा युवाओं को स्वास्थ्य एवं शिक्षा के प्रति शिक्षा दी जा रही है, यह बात काबिले तारीफ है. इस अवसर पर डॉ संजीत साह, डॉ चंदन कुमार, डॉ ज्योतिष कुमार, डॉ शोभा कुमारी, डॉ तारिणी कुमार, डॉ विकास कुमार, डॉ रामकुमार, मनटुन कुमार, गायत्री देवी सहित अनेक लोग मौजूद थे.