खोदावंदपुर/बेगूसराय। बेगूसराय- रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 पर सोमवार की देर शाम अनियंत्रित बाइक व साईकिल के बीच हुई टक्कर में दोनों लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गया. घटना मेघौल हाई स्कूल चौक के समीप घटी। जख्मी बाइक चालक की पहचान चेरियाबरियारपुर थाना क्षेत्र के रामपुर निवासी नंदलाल महतो के 17 वर्षीय पुत्र विजय कुमार एवं मेघौल पंचायत के मलमल्ला गांव निवासी तेतर पासवान का 50 वर्षीय पुत्र दिलीप कुमार के रुप में की गयी. जख्मी दिलीप को स्थानीय लोगों ने तत्क्षण इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावंदपुर में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत देखकर चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घटना के बावत प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जख्मी युवक साइकिल से सड़क पार कर रहा था, तभी बेगूसराय से रोसड़ा की ओर जा रही बेलगाम बाइक चालक ने साइकिल सवार को ठोकर मारकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया.