खोदावंदपुर/बेगूसराय। बुधवार को बीपीआरओ अलका कुमारी ने राजकीयकृत मध्य विद्यालय तारा बरियारपुर का निरीक्षण करने पहुंची तो देखा कि अधिकांश वर्ग कक्ष में बच्चे ही विद्यालय के बच्चों को पढ़ा रहे हैं. जब पढ़ा रहे बच्चे से पूछताछ की गयी तो उन्होंने बोला कि सर हाजरी बनाकर जाति आधारित जनगणना करने के लिए चले जाते हैं.
*वर्गकक्ष में बच्चों को पढ़ाते विद्यालय के बच्चे*
बीपीआरओ ने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देशानुसार विद्यालय में स्मार्ट क्लास बनाया जाना है, इसी को लेकर विद्यालय में भवन व कमरों की स्थिति का जायजा लेने आयी थी. तब देखा कि डयूटी के समय में 11 शिक्षकों ने अपना हाजिरी बनाकर विद्यालय से गायब हैं. जबकि उन्हें विद्यालय की अवधि खत्म करने के बाद ही जाति आधारित जनगणना कार्य में शामिल होना है. वहीं मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बताया कि शिक्षकों की मनमानी और बच्चों के भविष्य को बर्बाद करने की नियत से शिक्षक विद्यालय में बच्चों को छोड़कर निकल जाते हैं. उन्होंने बताया कि अगर स्थिति में सुधार नहीं किया गया तो कभी भी विद्यालय में तालाबंद कर दिया जायेगा, जिसकी सारी जबावदेही विभागीय अधिकारियों की होगी. निरीक्षण के क्रम में बीपीआरओ के अलावे बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के मुखिया बाबू प्रसाद वर्मा, वार्ड सदस्य गोपाल गुप्ता समेत अन्य शिक्षक व ग्रामीण मौजूद थे.
बीपीआरओ ने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देशानुसार विद्यालय में स्मार्ट क्लास बनाया जाना है, इसी को लेकर विद्यालय में भवन व कमरों की स्थिति का जायजा लेने आयी थी. तब देखा कि डयूटी के समय में 11 शिक्षकों ने अपना हाजिरी बनाकर विद्यालय से गायब हैं. जबकि उन्हें विद्यालय की अवधि खत्म करने के बाद ही जाति आधारित जनगणना कार्य में शामिल होना है. वहीं मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बताया कि शिक्षकों की मनमानी और बच्चों के भविष्य को बर्बाद करने की नियत से शिक्षक विद्यालय में बच्चों को छोड़कर निकल जाते हैं. उन्होंने बताया कि अगर स्थिति में सुधार नहीं किया गया तो कभी भी विद्यालय में तालाबंद कर दिया जायेगा, जिसकी सारी जबावदेही विभागीय अधिकारियों की होगी. निरीक्षण के क्रम में बीपीआरओ के अलावे बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के मुखिया बाबू प्रसाद वर्मा, वार्ड सदस्य गोपाल गुप्ता समेत अन्य शिक्षक व ग्रामीण मौजूद थे.