छौड़ाही यूको बैंक कर्मी द्वारा ग्राहकों के साथ की जाती है मनहीनी, विरोध करने ग्राहकों के साथ बदतमीजी कर धक्के मार बैंक से किया बाहर*

बेगूसराय। छौड़ाही बाजार स्थित यूको बैंक कर्मियों द्वारा ग्राहकों के साथ मनमानी की जाती है। ग्राहकों द्वारा विरोध करने पर धक्के मारकर बैंक से बाहर निकाल दिया जाता है। इसका ताजा मामला बुधवार को देखने को मिला। छौड़ाही गांव निवासी सहदेव महतो का कहना है कि 15 दिन पहले यूको बैंक छौड़ाही में पासबुक अपडेट करने को दिया था, लेकिन हर दिन बैंक जाने के बाद वापस लौटा दिया जाता था, बैंक कर्मी सन्नी कुमार को कहा तो उसके द्वारा बोला गया कि आप जाइए आपका पासबुक अपडेट कर आपके घर पहुंचा देंगे, लेकिन मुझे पासबुक नहीं मिला। मैं बैंक आया तो मैंने अपना पासबुक मांगा तो बगैर अपडेट किये पासबुक मुझे थमा दिया, पूछने पर मुझे बैंक कर्मी द्वारा बैंक से धक्के मारकर बाहर कर दिया गया। वहीं छौड़ाही निवासी सहदेव महतो का कहना है कि बैंक में दलालों का अड्डा बना हुआ है। 10 बजे रात तक दलालों के माध्यम से रुपये बैंक से निकासी की जाती है।