वीरपुर/बेगूसराय। बेगूसराय जिला के वीरपुर थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर मिली है, जहां शुक्रवार को जगदर गांव से एक किशोर बच्ची का शव फांसी पर लटका हुआ उसके घर में झूलता हुआ मिला। वहीं दूसरी घटना जगदर बलान नदी के पास से शाम में एक अज्ञात युवक का शव मिला है। दोनों घटना जगदर गांव में होने के बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है, जिस लड़की का शव फांसी लगा हुआ घर में मिला। वह जगदर गांव के वार्ड नंबर 5 निवासी सुरेश तांती की एक नाबालिक बच्ची 13 वर्षीया काल्पनिक नाम) चादनी कुमारी के रूप में पहचान की गई है। वहीं एक अज्ञात 20 वर्षीय शर्ट और पेंट पहना हुआ एक युवक का भी शव जगदर गांव के पास बलान नदी में मिला है, जिसकी पहचान समाचार प्रेषण तक नहीं हो सका है। जिस काल्पनिक नाम चांदनी कुमारी का फांसी के फंदे से झूलता हुआ शव अपने घर में मिला है। इस घटना के बारे में प्राप्त जानकारी के अनुसार काल्पनिक नाम चांदनी कुमारी राजकीयकृत मध्य विद्यालय जगदर में सातवीं कक्षा की छात्रा थी। वह सरल स्वभाव की छात्रा थी, उसकी मां और उसका भाई गेहूं काटने के लिए सुबह में घर से निकला था। जब शाम को 4 बजे के लगभग उसका भाई गुलशन कुमार 15 वर्ष अपने घर पर खाना लेने के लिए आया तो घर में देखा कि अपनी बहन का शव फांसी के फंदा लगाकर झूल रहा है। उसके बाद स्वयं उसने तुरंत अपनी बहन के शव को नीचे उतारा और शोर मचाया। शोर मचाने के बाद सैकड़ों ग्रामीण जगदर गांव में जमा हो गए। मृतक छात्रा के शरीर पर दो से तीन जगह पर निशान है, उसके कपड़े भी शरीर में फटे हुए थोडा था। जगदर गांव के ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि नाबालिक बच्ची के साथ पहले तीन से चार लफंगों ने पहले मुंह काला किया है, उसके बाद इस घटना की जानकारी किसी को ना हो इसके लिए लफंगो ने उसे फांसी पर लटकाकर मार दिया, और चलते बने। इस घटना के बाबत वीरपुर थानाध्यक्ष समरेंद्र कुमार ने बताया की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ बताया जा सकता है। फिलहाल पुलिस ने दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है। मृतक छात्रा काल्पनिक नाम चांदनी कुमारी के पिता सुरेश तांती मजदूरी करने के लिए घर से बाहर हैं। वहीं घटना के बाद घर के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वीरपुर पुलिस घटना के बाद घटना की पूरी तफ्तीश में जुट गई है।