खोदावन्दपुर: मेघौल में अनियंत्रित कार की ठोकर से बालिका गंभीर रुप से जख्मी

खोदावंदपुर/बेगूसराय। शनिवार को मेघौल धर्मगाछी चौक के समीप मुख्य पथ एस एच 55 पर अनियंत्रित कार की ठोकर से एक बालिका गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. जख्मी बालिका की पहचान मेघौल गांव स्थित वार्ड 14 निवासी संतोष सिंह की 11 वर्षीया पुत्री तुलसी कुमारी के रूप में की गयी. स्थानीय लोगों ने जख्मी बालिका को इलाज के लिए तत्क्षण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावन्दपुर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत देख उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया. वहीं दुर्घटनाग्रस्त कार चालक अपनी गाड़ी लेकर मौके वारदात से भागने में सफल रहा.