बेगूसराय। तेघड़ा थाना क्षेत्र के अयोध्या गंगा नदी घाट पर स्नान करने के दौरान गुरुवार को एक किशोर के गहरे पानी में चले जाने के कारण डूबकर मौत हो गई। मृतक की पहचान एफसीआई ओपी क्षेत्र के बीहट मसनदपुर वार्ड नंबर 12 निवासी पूर्व जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष व कांग्रेस के वरिष्ठ युवा नेता कन्हैया कुमार के अपने बड़े भाई मणिकांत सिंह का 13 वर्षीय पुत्र प्रीत कुमार बताया जा रहा है।मृतक प्रीत कुमार अपने बीहट गांव से तेघड़ा ननिहाल अपने नाना के श्राद्ध कर्म में गया हुआ था। इसी दौरान गंगा नदी में स्नान करने के लिए तेघड़ा के अयोध्या धाम गया था। इसी दौरान गंगा नदी के गहरे पानी में चले जाने से डूब कर उसकी मौत हो गई। कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार के भतीजे के डूबने की खबर मिलते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं दूसरी ओर घटना की जानकारी मिलते ही तेघड़ा विधायक राम रतन सिंह समेत कई अन्य लोग घटनास्थल पर पहुंच गये। तेघड़ा थाने की पुलिस भी घाट पर पहुंचकर मामले की गहन जांच पड़ताल करने में जुट चुकी थी।