खोदावंदपुर: सड़क जामकर प्रशासन और राहगीरों को नहीं करें परेशान- न्यायाधीश, फफौत पंचायत के तारा गांव में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के बैनर तले जागरूकता सह सेसेटाइजेशन कार्यक्रम आयोजित*

खोदावन्दपुर/बेगूसराय। खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र के फफौत पंचायत अंतर्गत तारा गांव में बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार बेगूसराय के बैनर तले सिविल अपील संख्या-9322/2022 वर्णित जजमेंट के आलोक में जागरूकता सह सेसेटाइजेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए शिक्षाविद राम कृष्ण ने कहा कि बड़े ही हर्ष का दिन है कि आज तारा ग्राम में जिला विधिक सेवा प्राधिकार बेगूसराय के सचिव अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सतीश कुमार झा की टीम आयी है। समाजसेवी और पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता दीपक कुमार ने आगत अतिथियों को अंग वस्त्रम, पुष्प एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया। वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एमएसीटी के अधिवक्ता रजनीश कुमार ने कहा कि मोटर से संबंधित वादों के निपटारे के लिए जिला जज के यहां मुकदमा दर्ज होने के बाद जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा समझौता के आधार पर मुकदमे के निष्पादन पर पीड़ित परिवार को मुआवजे की राशि दी जाती है। उन्होंने जागरूकता शिविर में आए हुए लोगों से अपील की कि किसी भी प्रकार के सड़क दुर्घटना में सड़क को जाम ना करें। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यालय में जाएं और वहां से नालसा एवं बालसा की जन-कल्याणकारी योजनाएं चलायी जा रही है। उसका लाभ लें, सड़क जाम न करें। सड़क जाम से प्रशासन को परेशान ना करने की अपील की। वहीं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सतीश कुमार झा ने कहा कि आगामी 13 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें अधिक से अधिक संख्या में जुटकर इसका लाभ उठाने की बात कहीं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार सह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि सबसे पहले लोक अदालत के बारे में जानकारी देने विधिक जागरूकता शिविर को संबोधित करने आया हूँ। विस्तृत रूप से लोक अदालत के बारे में बताया जायेगा। साथ ही लोक अदालत के द्वारा चलायी जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सतीश कुमार झा ने दी। उन्होंने कहा कि आज ग्राम में आकर आप सभी को नालसा ऐसा की जितनी सारी जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के आधार पर निस्तारण कराने हेतु आगामी 13 मई को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में आए और वादों को सुलहनीय करायें। इस मौके पर एसडीएम राज कुमार गुप्ता ने कहा कि हर दो महीने पर नेशनल लोक अदालत का आयोजन होता है और आज यहां जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सतीश कुमार झा आए हैं। वहीं एसडीपीओ श्याम किशोर रंजन ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार हमेशा सुदूर गांवों में जाकर लोगों को जागरूक कानून के बारे में विस्तृत रूप से बताने का काम करती है। इस कार्यक्रम में प्रखंड प्रमुख संजू देवी, बीडीओ राघवेंद्र कुमार, सीओ अमरनाथ चौधरी, पूर्व मुखिया अनिल राय, पुअनि शिल्पी कुमारी, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यालय सहायक सौरभ कुमार, पीएलवी शैलेश कुमार, सैयद मोहम्मद नियाज अहमद अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।