खोदावंदपुर/बेगूसराय। नुरुल्लाहपुर मोहनपुर दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के द्वारा गुरुवार को पशुपालकों के बीच बोनस वितरण किया गया. उत्क्रमित मध्य विद्यालय मोहनपुर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में दुग्ध समिति के कुल 113 पशुपालक किसानों के बीच 2 लाख 82 हजार 429 रुपये नगद समेत कुल 4 लाख 33 हजार 563 रुपये की सामाग्री वितरित की गयी. इसके अलावे किसानों के बीच मिल्क पॉट, मिनरल मिक्सर आदि सामग्री भी बांटे गये. बोनस वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता दुग्ध समिति के अध्यक्ष भारत भूषण ने की. समारोह को संबोधित करते हुए बरौनी डेयरी के प्रबंध निदेशक एस के मिश्रा ने कहा कि बरौनी डेयरी पशुपालकों के हितों का ध्यान रखती है. डेयरी में दूध देने वाले किसान की सामान्य मृत्यु होने पर डेयरी के द्वारा सहायतार्थ 25 हजार रुपये दिये जाते हैं, जबकि दुर्घटना के दौरान मृत्यु होने पर डेयरी प्रबंधन उनके आश्रितों को डेढ़ लाख रुपये प्रदान करती है. उन्होंने कहा कि डेयरी पशुओं के लिए सुधा दाना, कृमिनाशक दवा भी उपलब्ध कराती है. कार्यक्रम में बरौनी डेयरी के अध्यक्ष विजय शंकर सिंह, मंझौल जोन के क्षेत्र प्रभारी उमेश प्रसाद, पर्यवेक्षक सुखलाल यादव, पथ प्रभारी मनोज कुमार, समिति के सचिव उमेश कुमार, समाजसेवी विकास कुमार, राजेश कुमार, मनीष कुमार, दिलीप महतो, रामदेव महतो, नवीन कुमार, राम उदगार यादव, मणिभूषण कुमार, किसान अयोध्या प्रसाद, रेणु देवी, शशि रंजन कुमार, भूपेंद्र कुमार, रंजीत कुमार, जितेंद्र कुमार आदि ने भी अपने विचार रखे. कार्यक्रम में समिति के द्वारा आगत अतिथियों का स्वागत चादर व मालाओं से किया गया.