बेगूसराय: विजडम विद्यापीठ स्कूल सर्वोदय नगर ने धूमधाम से मनाया अपना सातवां वार्षिकोत्सव समारोह *स्कूल के बच्चों ने दिखाया अपने अभिनय का जादू, निदेशक ने आगत अतिथियों को पुष्पगुच्छ और अंग वस्त्र देकर किया सम्मान।

बेगूसराय। नगर निगम बेगूसराय के वार्ड नंबर 40 स्थित विजडम विद्यापीठ स्कूल ने सोमवार को अपना सातवां वार्षिकोत्सव समारोह पूरे धूमधाम के साथ मनाया। इस विद्यालय के छात्र छात्राओं ने एक से बढ़कर एक अपनी प्रस्तुति को दिखाकर दर्शकों को दिल जीत लिया। बच्चों के गजब का डांस और उनके उत्साह को देखकर दर्शकों ने खूब तालियां बजाई। उपस्थित दर्शक दीर्घा में बैठे श्रोता यह बोल रहे थे कि लगता है हम लोग अपने घर में बैठे टेलीविजन पर गीत और डान्स का चित्रहार देख रहे हैं। इस अवसर पर स्कूल के निदेशक मोनू कुमार सिंह ने आगत अतिथियों को पुष्पगुच्छ और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि के रुप में बछवाडा विधायक सुरेंद्र मेहता ने कहां यहां के शिक्षकों ने जिस तरह से बच्चों को तराशा है, वह वास्तविक में काबिले तारीफ है। यहाँ के हर शिक्षक बधाई के पात्र है। इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जीडी कॉलेज के प्राचार्य डॉ राम अवधेश सिंह ने कहा कि यहां के हर बच्चे ऊर्जावान लगते हैं। इन्हें और आगे बढ़ाने की जरूरत है। वहीं जी डी कॉलेज के प्रो कमलेश सिंह ने कहा कि खेलकूद के साथ-साथ ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रम से बच्चों के अंदर विकास होता है। इस तरह का आयोजन स्कूल में हमेशा होते रहना चाहिए। नमक सत्याग्रह गौरव यात्रा के राष्ट्रीय महासचिव राजीव कुमार ने कहा कि बिहार केसरी श्री बाबू ने नेतरहाट विद्यालय की स्थापना किया था, यह भी स्कूल अपनी मेहनत और लगन के बदौलत एक दिन नेतरहाट स्कूल की तुलना में बने। इस कार्यक्रम को नगर निगम की मेयर पिंकी देवी, पूर्व मेयर संजय कुमार, डिप्टी मेयर अनिता राय, जिले के युवा कवि प्रफुल्ल मिश्रा समेत कई अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया। इस संपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम का विधिवत निर्देशन विद्यालय की दो शिक्षिका साक्षी कुमारी और सपना कुमारी ने की। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों में आलोक कुमार धर्मेंद्र कुमार, मनीषा कुमारी, जगतबंधु कुमार, विपिन बाहर, प्रवीण सिन्हा समेत कई अन्य शिक्षक भी उपस्थित थे। इस संपूर्ण कार्यक्रम का विधिवत मंच संचालन विद्यालय के शिक्षक सत्यम चंद्रा ने किया।