खोदावंदपुर: दौलतपुर पंचायत के वार्ड 5 एवं 6 की सीमावर्ती स्थित बांसबाड़ी में लगी आग से बाँस एवं पेड़ों की हुई क्षति, दमकल एवं स्थानीय लोगों के अथक प्रयास से आग पर पा लिया काबू*

खोदावंदपुर/बेगूसराय। शुक्रवार की दोपहर दौलतपुर पंचायत के वार्ड 5 एवं 6 की सीमावर्ती स्थित बांसबाड़ी में आग लग जाने से बांस एवं सागवान, महोगनी एवं आम के पेड़ों को क्षति हो गयी. शंभू सुमन ठाकुर एवं जगदीश ठाकुर के इस बांसबाड़ी में अचानक आग लग जाने की से चारों ओर अफरातफरी मच गयी. आग लगने की सूचना मिलते ही सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गयी और घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गयी. सूचना मिलते ही खोदावन्दपुर थाना परिसर से फायर ब्रिगेड गाड़ी के साथ स्थानीय लोगों के अथक प्रयास से आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया.इस घटना के पीड़ित शम्भू सुमन ठाकुर एवं संजय ठाकुर ने बताया कि आग लगने की घटना में हजारों रुपये मूल्य के पेड़ पौधों की क्षति हुई है.सामाचार प्रेषण तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका.