बेगूसराय में बस और बाइक के बीच आमने-सामने की भीषण टक्कर में ममेरा-फुफेरा भाई की हुई दर्दनाक मौत, घटना वीरपुर- संजात मुख्य पथ पर मलहडीह गांव के समीप की* *घटना के बाद आक्रोशित मलहडीह के ग्रामीणों ने दोनों शव को पथ पर रखकर 6 घंटों तक रखा सड़क जाम*

बेगूसराय। वीरपुर- संजात मुख्य पथ पर मलहडीह गांव के समीप बस और बाइक के बीच हुई आमने-सामने की भीषण टक्कर में घटनास्थल पर दो युवकों की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही गयी। रिश्ते में दोनों मृतक ममेरा फुफेरा भाई बताए गये हैं। मृतक दोनों भाई में एक भाई की पहचान मलहडीह वार्ड नंबर 6 गांव निवासी जगदीश सहनी के 20 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार के रूप में हुई, वहीं दूसरा फुफेरा भाई फुलवरिया थाना क्षेत्र के निपनिया निवासी विनोद सहनी के 18 वर्षीय पुत्र रीतेश कुमार के रूप में की गयी। घटना के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि सुबह में एक बाइक पर सवार होकर दोनों भाई मुजफ्फरा बाजार दवाई लेने के लिए गया था, दवाई लेकर जब अपने घर वापस लौट रहा था। इसी दौरान बस और बाइक के बीच आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें दोनों  भाई की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मलहडीह गांव के सैकड़ों लोग घटनास्थल पर जमा हो गए और दोनों शव को सड़क पर रखकर संजात- वीरपुर पथ को जाम कर यातायात ठप कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही वीरपुर प्रखंड के बीडीओ, सीओ और वीरपुर थानाध्यक्ष अपने सशस्त्र पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और काफी आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम को हटवाया, उसके बाद आवागमन सड़क पर सामान्य हुआ। बताया जाता है कि बस मलहडीह गांव का ही था। वहीं बस का चालक घटना होने के बाद बस को छोड़कर फरार हो गया। ग्रामीणों ने बस को घटनास्थल पर क्षतिग्रस्त भी घटना के बाद कर दिया। पुलिस ने दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर बेगूसराय सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मलहडीह गांव निवासी जगदीश सहनी का पुत्र शिवम कुमार भाई में इकलौता भाई था, जिसकी मौत होने के बाद हमेशा के लिए घर का चिराग बुझ गया। वहीं मां और बहन का हाल अपने भाई के लिए रो रोकर खराब है। वहीं फुलवडिया निपनिया निवासी मृतक फुफेरा भाई दो भाई था, जिसमें एक भाई की दर्दनाक मौत बाइक दुर्घटना में हो गई। इस घटना से दोनों गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।