बेगूसराय: बीएमपी-8 व 19 के कमांडेंट मनोज कुमार तिवारी की विदाई समारोह में भावुक हुए सभी जवान, *कमांडेंट को पूरे गाजे-बाजे के साथ दी गई विदाई, विदाई समारोह में कमांडेंट के भी छलक आए आंसू*

बेगूसराय। कहते हैं कि किसी अधिकारी का कार्यकाल कैसा रहा यह देखना हो तो उसका विदाई समारोह देखो। यह समारोह अधिकारी के कार्यकाल और उसके कार्यों का आईना होता है। कुछ ऐसा ही कार्यकाल रहा बीएमपी 8 के कमांडेंट मनोज कुमार तिवारी का। वर्ष 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार तिवारी 2 वर्ष 4 माह तक बीएमपी 8 के कमांडेंट के साथ-साथ बीएमपी 19 के भी अतिरिक्त प्रभार में रहे। उनका बेगूसराय बीएमपी-8 से सीतामढ़ी जिले में एसपी के पद पर स्थानांतरण हो जाने के बाद बीएमपी 8 व 19 के जवानों ने मिलकर विदाई समारोह का आयोजित कर उन्हें भावभीनी विदाई दी। बीएमपी 8 के कमांडेंट मनोज कुमार तिवारी इस छोटे से कार्यकाल में उन्होंने बीएमपी 8 और 19 के पुलिस जवानों के अलावा अन्य लोगों का दिल जीत लिया। प्रशासनिक सेवा में कुछ समय बाद तबादला होना तो निश्चित है, बीएमपी 8 व 19 के कार्यालय का हर जवान, लिपकीय स्टाफ सहित जिले के पत्रकार, बगल राजापुर गांव के ग्रामीण, डॉक्टर व अन्य अधिकारी भी इस विदाई समारोह में पहुंचे। बीएमपी 8 के प्रवेश द्वार से लेकर बीएमपी 19 और बीएमपी 8 तक पूरे ग्राउंड में उन्हें बैंड बाजा के साथ, मुख्य गेट के दोनों तरफ सभी लाइन में खड़े जवान थे। जैसे ही कमांडेंट विदाई समारोह में गाड़ी से पहुंचे। सभी जवानों ने तालियां बजाकर उनका भव्य स्वागत किया। कमांडेंट ने सभी का अभिवादन स्वीकार किया और उन सभी जवानों से मिले। इसके बाद कमांडेंट को बीएमपी 19 के मैदान में ले जाया गया, जहां विदाई समारोह में बीएमपी 19 के डीएसपी संजय कुमार सुमन के नेतृत्व में आयोजित विदाई समारोह में उन्हें शंख, माला, बुके व ब्रीफकेस देकर भावभीनी विदाई दी।जरूरत पड़ने पर मैने आप लोगों को डांट, डपट भी किया, लेकिन मेरी कोशिश यही रही कि आखरी दम तक किसी पुलिस परिवार का हमारे हाथों से अहित ना हो। मैं बहुत खुद किस्मत हूं कि इस परिवार में इतने दिनों का साथ मिला।वहीं बेगूसराय एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा मनोज कुमार तिवारी एक कर्मठ, मिलनसार के साथ-साथ एक अच्छे पुलिस ऑफिसर हैं। इस अवसर पर डीएसपी वंदना, निशू मल्लिक, संजय कुमार सुमन, हेडक्वार्टर डीएसपी निशीत प्रिया, सदर डीएसपी अमित कुमार, बरौनी रिफाइनरई सीआईएसएफ के कमांडेंट रवीश कुमार सिंह के अलावे बीएमपी 8  पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश यादव, मंत्री धर्मेंद्र मेहता गोपनीय शाखा प्रवाचक राधेश्याम झा, सुभाष चंद्र झा, जीपी प्रभारी नरेंद्र प्रसाद सिंह, डीके सिंह, ह० संजय सिंह  अनि संजय कुमार, दिनेश दुबे, जीवन प्रसाद तिवारी, विकास यादव, शंभू श्रीवास्तव, निर्मल कुमार साहु, डॉक्टर प्रभाकर, डॉक्टर रामजतन सिंह, भाजपा युवा नेता शुभम कुमार समेत कई अन्य लोग भी उपस्थित थे।कमांडेंट मनोज कुमार तिवारी इस विदाई समारोह के मौके पर बीएमपी 19 में बोले मैं पहला कमांडेंट बीएमपी 19 का बनने का सौभाग्य मुझे प्राप्त हुआ। मुझे खुशी इस बात की है कि यहां के सभी जवान अनुशासित प्रिय रहे। मुझे कभी इन जवानों से शिकायत का मौका नहीं मिला। मैं कभी इनको भूलने से भी नहीं भुला पाऊंगा, जो इन्होंने प्यार और सम्मान एक परिवार की तरह मुझे दिया है। वही बीएमपी 8 के मंजू सेमिनार हॉल में बीएमपी 8 की डीएसपी वंदना व डीएसपी निशू मल्लिक के संयुक्त तत्वावधान में विदाई समारोह आयोजित की गयी। इस मौके पर कमांडेंट को दोनों डीएसपी ने मिलकर अंग वस्तु, चादर व ब्रीफकेस देकर विदाई दी। इस अवसर पर कमांडेंट मनोज कुमार तिवारी ने कहा इस बीएमपी 8 के सभी जवानों ने मिलकर इस बीएमपी परिवार को सीचने में जो मेहनत किया, वह मैं भूल नहीं सकता हूं।