खोदावन्दपुर: दौलतपुर गांव के माकपा नेत्री की हुई निधन, जताया शोक

खोदावंदपुर/बेगूसराय। दौलतपुर गांव निवासी श्रीराम महतो की 55 वर्षीया पत्नी व माकपा नेत्री उमा देवी का असामायिक निधन शनिवार को हो गया. उनके निधन की खबर सुनते ही मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं के अलावे दर्जनों सामाजिक व राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गयी. वे बिहार राज्य जनवादी महिला समिति के जिला कमिटी की सदस्या भी थी. उनके निधन पर पार्टी के जिला सचिव रत्नेश झा, बिहार प्रांतीय खेतिहर मजदूर यूनियन के जिला अध्यक्ष राम विलास सिंह, जिला कमिटी सदस्य राम बहादुर महतो सुमन, सरपंच भोला पासवान, भूतपूर्व मुखिया बाबू प्रसाद यादव, कार्यकारी सचिव सह पूर्व उप प्रमुख नेतराम यादव, लोकल कमिटी के सचिव मोहम्मद अब्दुल्लाह, अंचल सचिव अब्दुल कुद्दूस, मोहम्मद फूलहसन, शंभू सुमन ठाकुर, मोहम्मद इस्तियाक, सीटू नेता कॉमरेड मदन कुमार, नेत्री नीलम देवी सहित अनेक माकपा कार्यकर्ताओं ने नेत्री उमा देवी के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी तथा पार्टी का लाल झंडा देकर उन्हें अंतिम विदाई दी.