खोदावंदपुर प्रखंड के एक दर्जन से अधिक बच्चों ने मैट्रिक की परीक्षा में लहराया अपना परचम, लाये 86 प्रतिशत से अधिक अंक *परिजनों ने छात्रों को मिठाई खिलाकर खुशी का किया इजहार*

खोदावंदपुर/बेगूसराय। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की वार्षिक परीक्षा 2023 में खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक बच्चों ने अपनी सफलता का परचम लहराकर अपने विद्यालय व गांव ही नहीं बल्कि पूरे खोदावन्दपुर प्रखंड एवं बेगूसराय जिले का नाम रौशन किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री दुर्गा उच्च विद्यालय मेघौल के छात्र व मेघौल पेठिया निवासी दशरथ चौधरी व संगीता देवी के पुत्र राजा कुमार को 471 अंक, इसी विद्यालय के छात्र व खोदावंदपुर पंचायत के बजही गांव निवासी पवन दास एवं सुदामा देवी के पुत्र राजीव रौशन को 469 अंक, उत्क्रमित उच्च विद्यालय मसुराज के छात्र व इसी गांव के किसान लालबाबू यादव व उत्क्रमित मध्य विद्यालय योगीडिह की शिक्षिका वीणा कुमारी के इकलौते पुत्र सत्यम कुमार को 468 अंक, दौलतपुर पंचायत के चलकी गांव निवासी नथुनी यादव के पुत्र व रोसड़ा उच्च विद्यालय के छात्र करण कुमार को 456 अंक, इसी विद्यालय के छात्र व चलकी गांव के भोला महतो के पुत्र मनीष कुमार को 452 अंक, श्री दुर्गा उच्च विद्यालय मेघौल के छात्र व इसी गांव के दीपक कुमार झा के पुत्र शुभांकर झा को 452 अंक, चलकी गांव निवासी मुकेश पोद्दार के पुत्र व उच्च विद्यालय रोसड़ा के छात्र रंजन कुमार को 446 अंक, उत्क्रमित उच्च विद्यालय तेतराही के छात्र व इसी गांव के सिकंदर दास के पुत्र पंकज कुमार को 446 अंक, किसान उच्च विद्यालय तारा बरियारपुर के छात्र व बरियारपुर पश्चिमी गांव निवासी रविन्द्र कुमार के पुत्र प्रणव कुमार को 442 अंक, उत्क्रमित उच्च विद्यालय मसुराज की छात्रा व बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के उपमुखिया राकेश रामचन्द महतो की पुत्री सोनी कुमारी को 430 अंक, चलकी गांव निवासी अरविंद पोद्दार के पुत्र व उच्च विद्यालय रोसड़ा के छात्र देवरत्न कुमार को 430 अंक, श्री दुर्गा उच्च विद्यालय मेघौल के छात्र व खोदावंदपुर गांव निवासी रंजीत कुमार के पुत्र प्रियांशु कुमार को 425 अंक, किसान उच्च विद्यालय तारा बरियारपुर के छात्र व बरियारपुर पूर्वी गांव निवासी सुरेश दास के पुत्र अनिल कुमार को 423 अंक, इसी विद्यालय के छात्र व बरियारपुर पश्चिमी गांव निवासी चन्द्रशेखर महतो के पुत्र नवीन कुमार को 421 अंक मिला है. सफलता का परचम लहराने वाले अधिकांश इन छात्रों ने बताया कि वेलोग आर के कोचिंग सेंटर चलकी चौक में तैयारी किये हैं. छात्र छात्राओं ने अपनी सफलता का सारा श्रेय अपने माता पिता व गुरुजनों को दिया है. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मधुसूदन पासवान, अरुण कुमार, शिवशंकर कुमार, सुशील कुमार, शिक्षक राजाराम महतो, रोहित कुमार, सुमन सौरभ, न्यूटन प्रसाद वर्मा, रामशंकर महतो, पूनम पूर्वे समेत अन्य बच्चों के परिजन, अभिभावक व शिक्षा प्रेमियों ने सफल छात्र- छात्राओं को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.