बीएड कॉलेज के व्याख्याता की अचानक मौत से टुटा मुसीबतों का पहाड़, मृतक खोदावन्दपुर पंचायत के वार्ड चार की*

खोदावंदपुर/बेगूसराय। एम एम रहमानी बीएड कॉलेज भगवानपुर में व्याख्याता पद पर कार्यरत खोदावन्दपुर गांव के 40 वर्षीय राजेश कुमार चौधरी की गुरुवार की रात्रि अचानक हुई मौत से उसके परिजनों पर मुसीबतों का पहाड़ टुट पड़ा है.इस घटना से पूरे खोदावन्दपुर गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. खोदावन्दपुर पंचायत के वार्ड चार निवासी राम बहादुर चौधरी के पुत्र राजेश कुमार चौधरी की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. मृतक के पिता अपने जवान बेटे के खो देने से रोते रोते अर्द्ध विक्षिप्त से हो गये हैं. जबकि मृतक की पत्नी बबीता देवी अपने पति के गम में रोते रोते बेहोश हो गयी है. मृतक के दोनों पुत्रों अनिकेत कुमार एवं सुरज कुमार का भी हाल खराब है. मृतक के बड़े भाई संजीव कुमार चौधरी का भी रो रोकर हाल बुरा है. पीड़ित परिजनों को सांत्वना देने वाले ग्रामीणों की आंखें भी नम हैं. परिजनों ने बताया कि राजेश की तबीयत बीती रात्रि में अचानक खराब हो गयी थी, तत्काल प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय ले जाया जा रहा था. तभी रास्ते में ही उसने अपना दम तोड़ दिया. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक राजेश चौधरी के बड़े पुत्र आदर्श कुमार की मौत पांच वर्ष पहले मध्य विद्यालय खोदावन्दपुर की छत्त से गिर जाने से हो गयी थी. राजेश मिलनसार स्वभाव का था. वह हमेशा लोगों की मदद किया करता था. उसकी मौत से क्षेत्र के लोग मर्माहत हैं.