खोदावंदपुर: चैती छठ पूजा का खरना अनुष्ठान पूर्ण, व्रतियों ने आज शाम अस्ताचलगामी सूर्य को देगें अर्घ्य

खोदावंदपुर/बेगूसराय। शनिवार चैत्र शुक्ल चतुर्थी को नहाय खाय अनुष्ठान के साथ लोक आस्था का पर्व चार दिवसीय चैती छठ के दूसरे दिन रविवार की शाम व्रतियों ने खरना अनुष्ठान पूरा किया. इसके साथ ही तमाम व्रती सोमवार की शाम अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने की तैयारी में जुट गए हैं. यह बात सत्य है कि चैती छठ पूजा कहीं कहीं लोग ही मनाते हैं, लेकिन व्रत की सुद्धता और नियम की कठोरता में कही कोई कमी नहीं रहता है. खोदावन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के बरियारपुर पश्चिमी, नारायणपुर, बेगमपुर एवं मेघौल गांव से चैती छठ पूजा करने की सूचना मिली है. विद्वान पंडित इंद्र कुमार ठाकुर की माने तो चैत्र शुक्ल चतुर्थी शनिवार को भरनी नक्षत्र में नहाय खाय के साथ महापर्व शुरू हो गया. 26 मार्च रविवार को प्रीतियोग व कृतिका नक्षत्र में व्रती पूरे दिन निराहार रहकर संध्या में खरना का प्रसाद ग्रहण किया तथा निर्जला रहकर आज सोमवार को भगवान भास्कर को सांध्यकालीन तथा 27 मार्च की प्रातः उदयाचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के बाद पारन अनुष्ठान के साथ यह पर्व समाप्त हो जायेगा.