खोदावंदपुर: सनातन धर्म अनुयायी के कार्यकर्ताओं ने रामनवमी के मौके पर शोभायात्रा निकालने का लिया निर्णय

खोदावंदपुर/बेगूसराय। सनातन धर्म अनुयायी के कार्यकर्ताओं की बैठक रविवार को राजकीयकृत किसान प्लस टू विद्यालय तारा बरियारपुर के प्रांगण में आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता रोहित कुमार ने कहा कि आगामी 30 मार्च को रामनवमी के मौके पर गाजेबाजे के साथ भव्य शोभायात्रा निकालने का निर्णय लिया गया है, जिसमें सनातन धर्म को मानने वाले युवा शामिल होगें. वहीं अवनीश कुमार पिंटू ने कहा कि खोदावन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के कुल 12 किलोमीटर की दूरी में शोभायात्रा निकाली जायेगी, जो शोभायात्रा हाईस्कूल ताराबरियारपुर से शुभारंभ की जायेगी और एस एच 55 होते हुए बरियारपुर पश्चिमी, मिर्जापुर, बाड़ा, दौलतपुर, सागी से सीमावर्ती होते हुए इस्मैला टोला से वापस पुनः उसी रास्ते से होते हुए तारा, खोदावन्दपुर एवं मेघौल धर्मगाछी चौक से वापस कार्यक्रम स्थल पहुंचकर सभा में तब्दील हो जायेगा. इस शोभायात्रा में लगभग डेढ़ सौ बाइक एवं दर्जनभर चार पहिया वाहन शामिल होगें, जिसकी तैयारी अंतिम चरण पर है.इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता तरुण कुमार रोशन ने कहा कि शोभायात्रा का मुख्य उद्देश्य सनातन संस्कृति को पुनर्जागृत करना है. इसी उद्देश्य से तमाम धर्माबलम्बीयों में जन जागरण के लिए शोभायात्रा आयोजित किया गया है. उन्होंने 30 मार्च को तमाम सनातन धर्म के मानने वालों कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने तथा कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की. तथा समिति को तन मन धन से सहयोग करने का आग्रह किया. साथ ही कार्यक्रम की जानकारी एवं रुटचार्ट पुलिस प्रशासन को भी उपलब्ध करवा दिये जाने की बात कहीं. मौके पर राजाराम महतो, विपिन कुमार, पिन्टू शर्मा, रवीन्द्र कुमार, हरेराम सिंह, दशरथ कुमार, उमेश महतो, सीताराम केसरी, अमित कुमार सहित अनेक लोग मौजूद थे.