खोदावन्दपुर: सागी में खाना बनाने के दौरान झोपड़ी में लगी आग, सारा सामाग्री जलकर हुई राख

खोदावंदपुर/बेगूसराय। सोमवार की दोपहर सागी पंचायत के वार्ड 12 में खाना बनाने के दौरान अचानक झोपड़ी में आग लग गयी. जिससे घर में रखे अनाज, कपड़ा, बर्तन समेत अन्य सारा सामाग्री जलकर राख हो गया. इस घटना में सागी गांव निवासी राम खेलावन पासवान के पुत्र रामजपो पासवान का झोपड़ी पूरी तरह से जल गया. घटना की सूचना मिलते ही दर्जनों लोगों की भीड़ जुट गयी और स्थानीय लोगों के अथक प्रयास से आग पर काबू पा लिया गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि यह अत्यंत ही गरीब परिवार है, जो किसी तरह मजदूरी करके जीवन यापन करता है. अब उसके झोपड़ीनुमा घर में आग लग जाने से पीड़ित परिवार के समक्ष भूखमरी की नौबत आ गयी है. उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पंचायत प्रतिनिधियों एवं स्थानीय प्रशासन को भी दे दिया गया है.