खोदावंदपुर: बेगमपुर गांव में बांध किनारे लावारिस अवस्था में बाइक हुई बरामद

खोदावंदपुर/बेगूसराय। बुधवार की अहले सुबह दौलतपुर पंचायत के बेगमपुर गांव के समीप बूढ़ीगंडक नदी के बांध किनारे से एक लावारिस अवस्था में बाइक बरामद की गयी. स्थानीय लोगों ने नदी में स्नान करने जा रहे थे, तभी एक बाइक को बांध किनारे पलटा हुआ देखा. लावारिस बाइक की जानकारी मिलते ही बांध किनारे दर्जनों लोगों की भीड़ जुट गयी. और इसकी सूचना खोदावन्दपुर पुलिस को दिया. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सुदीन राम ने चौकीदार दिनेश पासवान को बांध किनारे भेजकर लावारिस बाइक को अपने कब्जे में ले लिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि लावारिस बाइक हीरो स्प्लेंडर है, जिसमें चाभी भी लगी हुई थी और बीआर09एवाय 8955 नंबर की बाइक बूढ़ी गंडक नदी के विपरीत दिशा में पलटी हुई थी. सामाचार प्रेषण तक लावारिस स्प्लेंडर बाइक की पता नहीं हो सकीं थी.