खोदावंदपुर/बेगूसराय। मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत स्थानीय विधायक राजवंशी महतो द्वारा अनुशंसित खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र के बाड़ा पंचायत के वार्ड 12 स्थित तेतराही गांव में भोला बाबा स्थान से राम सागर दास के घर तक संपर्क पथ निर्माण कार्य शिलान्यास किया. बुधवार को चेरिया बरियारपुर विधायक सह बिहार विधानसभा में सत्तारूढ़ दल के सचेतक राजवंशी महतो ने 9 लाख 10 हजार रुपये की प्राक्कलित राशि से बनने वाले पीसीसीकरण कार्य का शिलान्यास नारियल फोड़कर किया. इस पथ का कार्यकारी एजेंसी एलइएओ- 02 बखरी, बेगूसराय है. इस मौके पर स्थानीय विधायक ने कहा कि क्षेत्र में चतुर्दिक विकास का उनका लक्ष्य है. पहले चरण में जर्जर सड़कों के जीर्णोद्धार की उनकी योजना है. प्राथमिकता के आधार पर इन योजनाओं को पूरा किया जायेगा. शिलान्यास कार्यक्रम में पंचायत समिति सदस्य विनोद सहनी, विधायक प्रतिनिधि विजय कुशवाहा, ऋषिकेश कुमार, मुकेश कुमार, प्रखंड राजद अध्यक्ष जियाउर रहमान उर्फ सैफी, राजद नेता मनोज कुमार यादव, रामप्रीत यादव, भुवन कुमार प्रियरंजन, शकिल अहमद, मोहन यादव, रंजीत सहनी, महेश यादव, लालबाबू यादव, नवीन कुमार झुना, राजेश यादव, राम बाबू यादव, माकपा नेता कैलाश चौरसिया, अब्दुल कुद्दुस सहित अनेक कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद थे.