खोदावंदपुर/बेगूसराय। बुधवार को कलश स्थापना के साथ ही शारदीय नवरात्र शुरू हो गया. इस मौके पर मेघौल पेठिया, बाड़ा पेठिया एवं पथराहा गांव स्थित दुर्गा मंदिरों में भगवती दुर्गा की प्रतिमा के कलश स्थापन कर विद्वान पंडितों द्वारा दुर्गा शप्तशती का पाठ विधिवत विधि विधान के साथ शुरू किया गया.दुर्गा उपासना की महत्ता बताते हुए बाड़ा दुर्गा मंदिर के पुजारी साधक बाड़ा गांव निवासी पंडित बालेश्वर झा ने बताया कि शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन मां दुर्गा के शैल पुत्री स्वरूप की पूजा अर्चना की गयी. माता दुर्गा के इस स्वरूप की पूजा अर्चना करने से साधक की समस्त विघ्न बाधाएं दूर हो जाती है.समस्त क्लेशों का नाश हो जाता है. शारदीय नवरात्र शुरू हो जाने से क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय हो गया है.