खोदावंदपुर: मामूली विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में एक युवक जख्मी, घटना सागी पंचायत के वार्ड नौ की*

खोदावंदपुर/बेगूसराय। मामूली विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी युवक को उसके परिजनों ने इलाज के लिए स्थानीय नीजी क्लिनिक में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है. जख्मी की पहचान सागी पंचायत के वार्ड 9 निवासी मोहम्मद शमी अहमद के 25 वर्षीय पुत्र मोहम्मद अमजद के रूप में की गयी. घटना के संदर्भ में जख्मी अमजद ने बताया कि वह बुधवार की शाम अपने गांव में ही अपने दोस्तों के साथ आपस में बातचीत कर रहे थे. तभी मेरे गांव के ही मोहम्मद जफर का पुत्र मोहम्मद ताविद एवं मोहम्मद ताहिद का पुत्र मोहम्मद सैफ ने मामूली बात को लेकर लप्पड़- थप्पड़ एवं लाठी डंडे से मारपीट कर मुझे गंभीर रुप से जख्मी कर दिया. उन्होंने बताया कि घटना की लिखित शिकायत गुरुवार को खोदावन्दपुर पुलिस को भी दे दिया गया है.
वहीं दूसरी घटना बरियारपुर पश्चिमी गांव के समीप बूढ़ीगंडक नदी के रामघाट के निकट घटी. जहां साइकिल सवार युवक ने खुद ही गिरकर गंभीर रुप से जख्मी हो गया. जख्मी युवक बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड चार निवासी स्वर्गीय राम दुलो दास का 28 वर्षीय पुत्र जुगेश्वर दास के रुप में की गयी. जख्मी युवक का इलाज स्थानीय नीजी क्लिनिक में किया गया.