खोदावन्दपुर: खेत और किसान के उन्नति के बिना देश का उन्नति असंभव- डॉ एम एस कुंडू, कृषि विज्ञान केन्द्र में दो दिवसीय किसान मेला का शुभारंभ*

खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावन्दपुर कृषि विज्ञान केंद्र परिसर में शुक्रवार को दो दिवसीय किसान मेला का आयोजन किया गया. आयोजित मेला का उद्घाटन डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा समस्तीपुर के प्रसार शिक्षा निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ एम एस कुंडु, निदेशक बीज डॉ डी के राय, जिला कृषि पदाधिकारी डॉ राजेन्द्र कुमार वर्मा एवं केविके के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ रामपाल ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया. अपने उद्घाटन संबोधन में डॉ एम एस कुंडु ने कहा कि भारत गाँव का देश है, जहां की अधिकांश आबादी जीविकोपार्जन के लिए खेती पर निर्भर है. खेत और किसान के उन्नति के बिना देश का उन्नति संभव नहीं है. इसलिए जरूरी है आज हम खेती में वैज्ञानिक कृषि तकनीक को अपना कर कृषि लागत को कम करते हुए फसलों का बेहतर उत्पादन कर सकें और उत्पादित किसानों का लाभकारी मूल्य दिलाकर किसानों का आय दुगुनी कर सकें. सरकार और वैज्ञानिक एवं कृषि विज्ञान केंद्र इसके लिए दिन रात एक कर काम कर रही है. इसका लाभ हमारे किसानों को मिल भी रहा है. उन्होंने कहा कि प्राकृतिक खेती और श्री अन्न योजना किसानों की बेहतरी के लिए मील का पत्थर साबित होगा. वहीं निदेशक बीज डॉ डीके राय ने कहा कि बेहतर उत्पादन के लिए उन्नत बीज का होना महत्वपूर्ण होता है, इसलिए किसान भाई अपने फसलों के उन्नत बीज को ही अपनायें और खेतों में बीज बोने के पूर्व उसका वैज्ञानिक तरीके से उपचार करें. ऐसा करने से बीजों पर किट व्याधि का प्रकोप कम होगा और प्रजनन क्षमता अधिक होगा. कार्यक्रम को जिला कृषि पदाधिकारी राजेन्द्र कुमार वर्मा एवं केन्द्र की वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ राम पाल सहित आधा दर्जन कृषि वैज्ञानिकों एवं दर्जनों प्रगतिशील किसानों ने अपना विचार रखें. मेला में जिले के सभी प्रखंडों से सैकड़ों की संख्या में किसानों ने भाग लिया. इस मौके पर कृषि प्रदर्शनी शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें किसानों ने अपने बेहतर फसलों फल, फूल, सब्जी आदि का प्रदर्शन किया. जिसका वरीय वैज्ञानिक एवं आगत अतिथियों के द्वारा अवलोकन भी किया गया.