खोदावंदपुर/बेगूसराय। सोशल एक्टिविटी पर विशेष निगरानी रखने की जरूरत है. सभी लोग आपसी सौहार्द के साथ होली एवं शब-ए-बरात पर्व मनायें. उपर्युक्त बातें अनुमंडल पदाधिकारी इंजीनियर मुकेश कुमार ने शुक्रवार को कहीं. वे खोदावंदपुर थाना परिसर में होली एवं शब-ए-बरात पर्व को लेकर आयोजित शांति समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे. एसडीएम ने कहा कि सभी पर्वों में डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध है. अगर पर्व के दौरान डीजे बजाते पकड़ें गये तो किसी सूरत में उन्हें बक्शा नहीं जायेगा. उन्होंने अश्लीलता गानों से भी परहेज रखने की बात कहीं. वहीं एसडीपीओ सत्येन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि सात मार्च को ही होलिका दहन व शब-ए-बरात पर्व है. तथा आठ मार्च को होली है. इसलिए दोनों संप्रदाय के लोग आपसी भाईचारे के साथ पर्व मनायें.यह खुशी लेने और देने का त्योहार है. उन्होंने उपस्थित जनप्रतिनिधियों, सामाजिक व राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं को एन्टी सोशल से बचने और दूसरों को भी बचाने की बात कहीं. एसडीपीओ ने कहा कि पर्व के दौरान असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. इस मौके पर मेघौल पंचायत के मुखिया पुरुषोत्तम सिंह ने होली पर्व के दौरान क्षेत्र के टोले मुहल्ले में शायरनयुक्त गाड़ी से विशेष गश्ती करने की बात कहीं. इससे पूर्व बैठक की अध्यक्षता बीडीओ राघवेंद्र कुमार ने की. मौके पर बिहार सरकार के पूर्व गन्ना राज्यमंत्री अशोक कुमार, जिला परिषद सदस्य पंकज कुमार शर्मा, प्रखंड प्रमुख संजू देवी, बीडीओ राघवेंद्र कुमार, सीओ अमरनाथ चौधरी, थानाध्यक्ष सुदीन राम, अपर थानाध्यक्ष मोहम्मद अयूब अली, मुखिया बाबू प्रसाद वर्मा, इरशाद आलम, उमा कुमार चौधरी, पंसस विनोद सहनी, सरपंच भोला पासवान, दिलदार हुसैन, पूर्व मुखिया टिंकू राय, अनिल कुमार, समाजसेवी रामप्रीत महतो, कैलाश यादव, गोपाल पासवान, मोहम्मद सैफी, डॉ चंदन कुमार, अब्दुल कुद्दूस, रामप्रकाश दास, चन्द्रदेव सहनी, मोहम्मद लुकमान हकीम, रामजपो पासवान, रामप्रकाश चौधरी, मनीष कुमार, चन्दु पासवान, मोहम्मद अब्दुल्लाह, मोहम्मद फूलहसन, अरविंद कुमार समेत अनेक लोग मौजूद थे.