खोदावंदपुर: मिशन परिवार विकास अभियान को सफल बनाने के लिए अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की हुई बैठक

खोदावंदपुर/बेगूसराय। प्रखंड मुख्यालय स्थित कर्पूरी भवन के सभागार में मंगलवार को मिशन परिवार विकास अभियान को सफल बनाने के लिए अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की संयुक्त बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार ने कहा कि मिशन परिवार विकास अभियान के अंतर्गत कैंसर, डायबिटीज, उच्च रक्तचाप, हृदय रोग एवं स्ट्रोक से संबंधित जागरूकता बैठक आयोजित की गयी है. उन्होंने कहा कि यह जागरूकता अभियान गत 13 मार्च से शुरू हुई है, जो आगामी 25 मार्च तक चलेगी. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने इस अभियान को सफल संचालन के लिए ससमय बच्चों का शादी करने की बात कहीं, ताकि मानसिक रूप से वह स्वस्थ रह सकें.साथ ही सीएचसी अंतर्गत सभी उप स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रत्येक कार्य दिवस के दिन एनसीडी कार्यक्रम के तहत स्क्रीनिंग जांच, मुफ्त सलाह व इलाज करने एवं आवश्यक दवाई का वितरण करने का निर्देश स्वास्थ्य कर्मियों को दिया. उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं कर्मियों को इसका अधिक से अधिक लाभ जरुरतमंदों तक पहुंचाने के लिए प्रेरित करने की अपील की, ताकि सरकार के इस महत्वाकांक्षी योजना सफल हो सकें. वहीं स्वास्थ्य प्रबंधक सुरेन्द्र कुमार ने कहा की विभाग द्वारा निशुल्क सुविधाएं उपलब्ध करवायी गयी है, जिसमें महिला बंध्याकरण एवं पुरुष नसबंदी शामिल है. इसके अलावे सीएचसी में गर्भ निरोधक गोलियां जैसे दैनिक, सप्ताहिक व आपातकालीन उपलब्ध है. साथ ही कॉपर टी जैसे- प्रसव पश्चात, अंतराल व गर्भपात उपरांत लगाया जाता है. उन्होंने गर्भ निरोधक इंजेक्शन, कंडोम, परिवार नियोजन संबंधी परामर्श के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र अथवा अपने क्षेत्र की एएनएम, आशा कार्यकर्ता व आंगनबाड़ी सेविका से संपर्क करने की बात कहीं. बैठक में मेघौल पंचायत के मुखिया पुरुषोत्तम सिंह, बरियारपुर पश्चिमी के मुखिया बाबू प्रसाद वर्मा, सागी के मुखिया इरशाद आलम, सरपंच नवीन प्रसाद यादव, भोला पासवान, दिलदार हुसैन, पंचायत समिति सदस्य विनोद सहनी, जुनैद अहमद, महिला पर्यवेक्षिका रामा कुमारी, पूर्व मुखिया अनिल कुमार, टिंकू राय, बीसीएम दयाशंकर पासवान, रंजीत कुमार समेत अन्य जनप्रतिनिधि व स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.
इससे पूर्व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावंदपुर परिसर में मिशन परिवार विकास अभियान का प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार व बाल विकास परियोजना पदाधिकारी डॉ दर्शना कुमारी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. मौके पर अनेक स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.