खोदावंदपुर: बरौनी डेयरी ने मृतक लाभार्थी के आश्रितों को 25- 25 हजार रुपये का दिया चेक, सामाधान सह सम्मान यात्रा के दौरान कार्यक्रम की गयी आयोजित

खोदावंदपुर/बेगूसराय। सागी पंचायत के नुरुल्लाहपुर गांव में मंगलवार को बरौनी डेयरी ने मृतक लाभार्थी के आश्रितों को 25- 25 हजार रुपये का चेक प्रदान किया है. इसकी जानकारी बरौनी डेयरी के चेयरमैन विजय शंकर सिंह ने दी है. उन्होंने बताया कि पशुपालकों के समस्याओं के निराकरण के लिए बरौनी डेयरी के द्वारा सामाधान सह सम्मान यात्रा चलाया जा रहा है. यह यात्रा गत दिसंबर माह से शुरू हुई है, जो आगामी जून माह तक चलेगी. इसी कार्यक्रम के तहत दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति नुरुल्लाहपुर में दूध देनेवाले किसान रामौतार महतो व चलितर महतो के असामायिक निधन पर डेयरी ने उनके पुत्रवधू निभा देवी व पूनम देवी को 25- 25 हजार रुपये का चेक दिया गया है. उन्होंने बताया कि पशुपालक के दुर्घटना में मृत्यु हो जाने पर उनके आश्रितों को डेयरी डेढ़ लाख रुपये का सहायता राशि देती है. और आकस्मिक निधन पर 25 हजार रुपये देती है. कार्यक्रम के दौरान किसानों ने अपनी विभिन्न समस्याओं से डेयरी के चेयरमैन को अवगत कराया. चेयरमैन ने किसानों की समस्याओं का हरसंभव निराकरण करने का भरोसा दिया. वहीं मंझौल जोन के क्षेत्रीय प्रभारी उमेश प्रसाद ने बताया कि बरौनी डेयरी द्वारा नुरुल्लाहपुर में मृतक दो किसानों के परिजनों को 25-25 हजार रुपये का चेक दिया गया है. साथ ही दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति तेतराही में एक मृतक पशुपालक के आश्रितों को भी 25 हजार रुपये का चेक दिया गया है. उन्होंने बताया कि मंगलवार को खोदावन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के मोहनपुर, नारायणपुर, बरियारपुर पूर्वी, मेघौल, मुसहरी, मसुराज एवं चकयद्दू मालपुर में भी दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के अध्यक्ष, सचिव, जनप्रतिनिधि एवं पत्रकारों को भी चादर भेंटकर बरौनी डेयरी द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया. मौके पर वरिष्ठ कृषक सह अध्यक्ष ब्रजेश कुमार, पथ प्रभारी नीरज कुमार, अमित कुमार, आशुतोष मिश्र, सुखलाल प्रसाद, खोदावन्दपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष भारत भूषण उर्फ दीपक, सागी पंचायत के मुखिया मोहम्मद इरशाद आलम, नुरुल्लाहपुर दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के अध्यक्ष पंकज कुमार, सचिव सुनील कुमार, किसान नंदलाल महतो, राम प्रकाश महतो, कैलाश कुमार समेत अनेक लोग मौजूद थे.