खोदावंदपुर/बेगूसराय। कांग्रेस आलाकमान के निर्देश पर क्षेत्र के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा निकाली.यह जागरूकता कार्यक्रम सागी पंचायत के गोसाइमठ स्थित पैक्स गोदाम के समीप से कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा हाथ से हाथ जोड़ों यात्रा निकाली गयी, जो सागीडीह चौक तक पहुंचकर संपन्न हो गया. आयोजित कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद नाज हसन ने कहा कि वर्तमान सरकार में देश की जनता खुश नहीं है. हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने गांव के टोले मुहल्लों में जाकर लोगों को कांग्रेस की विचारधारा से अवगत करा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक 35 सौ किलोमीटर की पदयात्रा कर जनता के दुख दर्द से अवगत हुए हैं. मौके पर छौड़ाही के प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष राजेश महतो, मंतोष कुमार, संतोष कुमार, राम बदन दास, राजेश कुमार, विष्णुदेव दास, शुभम कुमार, बमबम कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.